अमरावतीमहाराष्ट्र

पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आम लोगों तक पहुंचने की आवश्यकता

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा

* अंजनगांव सुर्जी में कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक
अमरावती/ दि. 10– आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका आदि स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की रणनीति व पार्टी का ध्येय धोरण आम लोगों तक पहुंचाया जाना आवश्यक है. जिससे संगठन मजबूत होगा. सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का निराकरण करें, ऐसा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा. वे अंजनगांव सुर्जी में कांग्रेस पार्टी द्बारा आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, पूर्व जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद दालू, शहराध्यक्ष प्रदीप देशमुख, अनंत साबले, हेमंत येवले, अरूण चोखंडे, सुरेश आडे, सुधाकर खारोडे, पंजाबराव सावरकर, नरेंद्र पाटिल, धर्मराज बारब्दे, बबलू कालमेघ, अरविंद पखान, अमोल घुरडे, किशोर खडसे, शोएब भाई, संजय सरोदे, इब्राहिम भाई, विदर्भ कुमार बोबडे, विनोद हाडोले, अजय डीके उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का संगठन बढाने सभी कार्यकर्ता प्रयास करें और आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने आंदोलन करें और आम जनता तक पहुंचे. इस तरह से उन्होंने मार्गदर्शन किया और कहा कि जिस तरह से जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने लोकसभा व विधानसभा में पार्टी को जीत दिलाई. उसी रणनीति पर आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका आदि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव लडे जायेंगे और भी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस का परचम लहराया जायेगा. इस समय गावंड गांव के 15 युवकों ने प्रमोद पाटिल दालू के नेतृत्व में कांग्रेेस पार्टी में प्रवेश किया. बैठक में तहसील अध्यक्ष प्रमोद दालू ने आगामी चुनाव में जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस सफल होगी ऐसा आशावाद किया.

Back to top button