अमरावती

शालार्थ आयडी नहीं रहनेवाले शिक्षकों का वेतन ऑफलाईन करो

शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे की मांग

  • शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – १३ मई २०२० के सरकारी अध्यादेश के अनुसार जिन शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शालार्थ आयडी क्रमांक नहीं मिला है, ऐसे शिक्षकोें व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को ऑनलाईन वेतन दिये जाने का आदेश पारित किया गया था. इस संदर्भ में अमरावती संभाग के शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे (Teacher MLA Pro Shrikant Deshpande) सहित विधायक दत्तात्रय सावंत, बालाराम पाटिल तथा किशोर दराडे ने जुलाई माह में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Education Minister Varsha Gaikwad) को निवेदन सौंपते हुए एवं सभी संबंधित अधिकारियों से भेट करते हुए शालार्थ आयडी नहीं मिलनेवाले सभी शिक्षकोें व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का ऑफलाईन वेतन सितंबर २०२० तक जारी करने का आदेश निर्गमित करवाया था. शिक्षा मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षक विधायकोें के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा गया कि, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को ऑनलाईन वेतन प्रणाली में शामिल करने हेतु उनकी शालार्थ आयडी जारी करना प्रशासन का काम है और सरकार ने इसके पूरे अधिकार विभागीय शिक्षा उपसंचालक तथा विभागीय सचिव, विभागीय शिक्षा मंडल व क्षेत्रीय अधिकारी के पास दिये है. कोरोना काल के दौरान विगत तीन माह में कई शिक्षकों को शालार्थ आयडी प्राप्त हुए, लेकिन अब भी कई शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियोें को शालार्थ आयडी प्राप्त होना बाकी है. ऐसे में जब तक शालार्थ आयडी का काम पूरा नहीं होता, तब तक महाराष्ट्र के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों व कर्मचारियों के ऑफलाईन वेतन को समयावृध्दि दी जाये. ऐसी मांग शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने शिक्षा मंत्री व संबंधित अधिकारियों से प्रत्यक्ष मिलकर की है.

Related Articles

Back to top button