अमरावती

दिक्षांत समारोह के लिए ऑफलाइन कामकाज तेज

अमरावती/दि.24 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के 37वें ऑनलाइन दिक्षांत समारोह की तैयारी के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को उपस्थित रहने बाबत आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने दिये है.
दिक्षांत समारोह में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री उदय सामंत यह ऑनलाइन पध्दति से उपस्थित रहेेंगे. किंतु इस ऑनलाइन दिक्षांत समारोह के चलते आवश्यक तैयारी के लिए ऑफलाइन मानव संसाधन कर्तव्य के लिए आदेशित किया गया है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने मनपा, राजस्व, स्वास्थ्य व पुलिस यंत्रणा जोड अन्य विभाग शुरु करने मनाई की है. महाविद्यालय, शाला अथवा विद्यापीठ को ऑनलाइन परीक्षा के काम करते आयेंगे, यह बात नए आदेश में स्पष्ट की गई है, ऐसा रहते समय ऑनलाइन दिक्षांत समारोह के लिए ऑफलाइन कामकाज हेतू विभाग निहाय 4 से 5 कर्मचारी कर्तव्य पर बुलाये जा रहे है. इसलिए विद्या विभाग, मराठी विभाग, वित्त विभाग, भंडार विभाग, परीक्षा विभाग, प्रशासन, आस्थापना विभाग, अभियांत्रिकी विभाग, जलसंपर्क विभाग, उद्यान विभाग आदि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कर्तव्य पर नियुक्त रहेंगे.

Related Articles

Back to top button