अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑफ्रोह ने नवनिर्वाचित विधायकों का किया सत्कार

अमरावती/दि.17-ऑर्गनाइजेशन फॉर राइट्स ऑफ ह्यूमन (आफ्रोह) की स्थानीय निकाई द्वारा जिले के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर सत्कार किया गया. अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, धामणगांव रेलवे के प्रताप अडसड, तिवसा के राजेश वानखडे, अमरावती की सुलभा खोडके का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ. दीपक केदार, मनीष पंचगाम, यशवंत वरुडकर, नीता सोमवंशी, नीलिमा केदार, छाया सोनकांबले, डॉ. प्रमोद पाटणकर, महेंद्र कांबले, मोहन नायडू, अरविंद पाटिल, देवानंद हेडाउ, राजकुमार दासरवाड उपस्थित थे. आफ्रोह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम ज्ञापन सौंपकर अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाणपत्र की समस्या दूर करने का अनुरोध किया है.

Back to top button