अमरावती

आदिवासी जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑफ्रोह का आंदोलन

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

अमरावती/दि.4– आदिवासी का जाति प्रमाणपत्र देने की मुख्य मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ऑफ्रोह जिला शाखा अमरावती व ऑफ्रोह अमरावती महिला आघाडी ने 3 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया. राज्य के अन्य अनुसूचित क्षेत्र के तथा क्षेत्र के बाहरी कोली समूह को महादेव कोली, टोकरे कोली, मल्हार कोली, ढोर कोली का अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र व वैधता प्रमाणपत्र दिया जाए, 14 दिसंबर 2022 के शासन निर्णय में सुधार करें, मुंबई महापालिका व बेस्ट परिवहन कार्यालय में कार्यरत अनुसूचित जनजाति के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सभी लाभ दें, आदि मांगे की गई. आंदोलन का नेतृत्व ऑफ्रोह के राज्य मार्गदर्शक तथा अंतर्गत लेखा परीक्षक डॉ.दीपक केदार, राज्य कोषाध्यक्ष मनिष, राज्य सदस्य नीता सोमवंशी, अमरावती जिलाध्यक्ष यशवंत वरूडकर, महिला शाखाअध्यक्ष नीलिमा केदार, सचिव नरेंद्र ढोलवाडे, नरेश मंडलिक, राजू बदामे, रवि राणे, कुंदन ठाकुर, रतन नाथे, छाया सोनकामले, सुषमा हिंगे, प्रीति तिडके, देवानंद हेडाउ, राजेंद्र पाटणकर, रवींद्र कुंभारे, श्याम टिक्कस, हरिदास देशमुख ने किया. आंदोलन में ऑफ्रोह, आदिवासी कोली कर्मचारी संगठन, धनगर अधिकारी, कर्मचारी संगठन, मन्नेवार समाज संगठन आदि संगठन के पदाधिकारी, कर्मचारी व अन्यायग्रस्त 33 से 35 जनजाति के समाजबंधु शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button