अमरावतीमहाराष्ट्र

‘हे गिरि नंदिनी विश्व स्वामिनी नंदीगण तव शरण रहे…’

श्री रामदेव बाबा महिला भक्तगण मंडल का आयोजन

* हजारों दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
* राजापेठ मंदिर में रविवार की शाम हुई चिरस्मरणीय
* पद्मा किशोर गट्टाणी का यजमानत्व
अमरावती/दि.5– ‘हे गिरि नंदिनी विश्व स्वामिनी नंदीगण तव शरण रहे…, विंद्य गिरि पर रहने वाली इंद्रदेव तव नमन करें’ जैसी देवीस्तुति की गत शाम राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में न केवल अनुगूंज रही, बल्कि श्री रामदेव बाबा महिला भक्तगण मंडल की पहल और पद्मादेवी किशोर गट्टाणी के यजमानत्व में आयोजित नवदेवी उत्सव शानदार रहा. सैकडों की संख्या में उपस्थित भाविक मुग्ध हो गये. देवी भक्ति, अर्चना में खो से गये. जगह पर ही झूमने, थिरकने विवश हो गये थे. नगर के अनेक गणमान्य सहित विशेषकर महिला वर्ग उत्साह से उपस्थित था. हर कोई संगीतमय नृत्य नाटिका के सुंदरतम प्रस्तुतिकरण से प्रसन्न और प्रभावित दिखाई दे रहा था. प्रत्येक ने आयोजकों को सुंदर, बेजोड प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई से लाद दिया.
नवदेवी उत्सव अंतर्गत वेद पुराणों में उल्लेखित मां दुर्गा की आदि शक्ति के रुप में कथाओं, शक्तियों के प्रसंगों का जिक्र है. देवी द्वारा रचे गये विविध रुप को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रभावी अंदाज में प्रस्तुत किया गया मां काली, मां दुर्गा, मां ज्वाला, रेणुका मां, अंबा माता, पार्वती, लक्ष्मी, सरस्वती, वैष्णवी के रुपों को दर्शाया गया. विशेष बात रही कि, महिला मंडल की सभासदों ने अनेक दिनों तक परिश्रमपूर्वक अभ्यास किया और स्वयं विविध रुप लेकर रघुतुल्य मंच पर उसे साकार किया. गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम अनेक प्रसिद्ध भजनों से सभी को रोमांचित और प्रभावित कर गया.
अतिथि देवों भव: की तर्ज पर यवतमाल के प्रसिद्ध, युवा कोरियोग्राफर अमित नानेटकर का सत्कार किया गया. मुख्य यजमान पद्माजी किशोर गट्टाणी का जन्मदिन मनाया गया. सभी ने स्वागत कर बधाईयां दी. श्री रामदेवजी महाराज संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, सचिव गोविंद राठी एवं प्रत्येक आयोजन में सहकार्य करने वाले मंदिर प्रबंधक दीपक गाढवे का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुष्मा भूतडा, सचिव वीणा चांडक, संयोजिका सरिता सोनी, प्रकल्प प्रमुख शीतल बूब, दुर्गा हेडा, संगीता टवानी, मंजू हेडा, मीना नावंदर, उमा बंग, रचना राठी, चंदा भूतडा, कल्पना श्रोती, साधना गट्टाणी, सरिता बलदवा, संतोष शर्मा ने विशेष प्रयत्न किये. सभी सदस्यों का योगदान व सहयोग रहने की भावना अध्यक्षा भूतडा ने व्यक्त की. 70 कलाकारों ने मिलकर नाटिका प्रस्तुत की. जिसने सुंदर प्रकाश संयोजन व साउंड इफेक्ट के कारण उपस्थितों की वाहवाही लूटी. आयोजन हेतु त्रिमूर्ति ज्वेलर्स, मंगलम साडी, विजय साडी, जय बाबारी ग्रुप, शुभम हाईटेक टेस्ट ट्यूब सेंटर, श्री कनेक्शन, दिनेश भूतडा, रामदेव बाबा महिला मंडल, नंदकिशोर चांडक, सत्यनारायण खंडेलवाल, सुरेश करवा ने विशेष योगदान किया.

* इनकी भ्ाूमिकाएं और वेेशभूषा अदभूत
मुख्य किरदारों में लता मूंधडा कालीमाता, नेहा बूब रेणुका माता, रजनी राठी सरस्वती, ईश्वरी राठी ज्वाला देवी, सलोनी सोनी पार्वती माता, प्राची बंग वैष्णवी माता, सुनीता सोनी अंबा माता, अंकिता राठी लक्ष्मी देवी और किरण गट्टाणी ने दुर्गा मां की भूमिका साकार की. वहीं चंदा भूतडा ब्रह्मा, जया राठी महेश, अर्चना डागा विष्णु की त्रिमूर्ति बने थे. नारद मुनी बनी रश्मी जाखोटिया और ऋषियों में सुशीला गांधी, रेखा भूतडा, उर्मिला कलंत्री, उर्मिला गांधी, हर्षा राठी, सुचित भूतडा, भौरवनाथ अनिरुद्ध राठी, हनुमान रिया अग्रवाल, भाग्यश्री बंग, कंचन चांडक परशुराम, सुशीला गांधी जर्नादन स्वामी, आरती लढ्ढा बादशाह अकबर, उत्सव चांडक हनुमान, चंड सात्विक चांडक, मुंड स्वस्तिक चांडक, माता रत्ना बंग, पिता किरण मूंदडा, रक्तबीज कीर्ति गट्टाणी, शुभ रमन डागा, निशुम्ब शुभम खानजोडे, गणेश अबीर झंवर ने भूमिका निभाई.
बडी संख्या में नगर के गणमान्य और महिला वर्ग की उत्साहपूर्ण उपस्थिति में आयोजन को सफल और संस्मरणीय बना दिया. प्रत्येक नारी के माथे पर कुमकुम तिलक और अक्षद लगाये गये. अंबा माता और एकवीरा माता की विशाल प्रतिमाओं ने आयोजन की गरिमा बढा दी थी.

Back to top button