बाप रे… सराफा की बैंक शाखा में 20 जाली नोट
500 रुपए की करंसी से मची खलबली
* पुलिस ने दर्ज किया केस, तह में जाने की कवायद
अमरावती /दि. 4- सराफा बाजार के तीन दुकानदारों द्वारा बैंक में जमा कराई गई कैश में 500 रुपए की 20 नोट जाली पाए जाने से खलबली मची है. स्वयं दुकानदार भी नोट नकली होने की पुष्टि होने पर घबरा गए हैं. इस बीच प्रबंधक शशीकांत वारके (44) की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने जांच शुरु की है. एक-एक नोट अपने कब्जे में लेकर कौन शहर में जाली नोट फैला रहा है, इसकी तह में जाने का पुलिस का प्रयास है. बता दे कि, कुछ अरसा पहले शहर के विभिन्न भागों में जाली नोटों का कारोबार बढता दिखाई दे रहा था. एक बार फिर जाली नोट चलन में लाने का भयंकर प्रयास होता नजर आ रहा है. मामले को सभी ने गंभीरता से लेने की आवश्यकता भी कही जा रही.
* बैंक ऑफ बडौदा शाखा
बैंक ऑफ बडौदा की सराफा बाजार शाखा में कांतम ज्वेलर्स, रावसाहब यमगार और सोना ज्वेलर्स द्वारा जमा कराई गई कैश में 500-500 की कुल 20 नोट जाली होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद खलबली मची. विशेष कर सराफा में ही बदमाशों ने जाली करंसी चलन में लाने का सरासर प्रयास किया है. जिससे सभी दुकानदारों, शोरुम संचालकों को अलर्ट किया गया.
* कैशियर सावंत का गया ध्यान
बैंक शाखा की कैशियर आशा सावंत का ध्यान सबसे पहले जाली नोट पर गया. सोना ज्वेलर्स के खाते में 25,500 रुपए जमा कराए गए. उसमें नोट नं. ओएमवी 319408, एमओबी 319418 और ओएमबी 319417 यह तीन नकली पाई गई. ऐसे ही कांतम ज्वेलर्स द्वारा जमा कराए गए 25 लाख कैश में 500 रुपए की 14 नोट जाली पाई गई. उसमें ओएमबी 319412, क्यूएई 592074, ओएमबी 319382, ओएमबी 319421, ओएमबी 319418, ओएमबी 319379, ओएमबी 319415, ओएमबी 319426, ओएमबी 319474, ओएमबी 319423, ओएमबी 319424, ओएमबी 319416, ओएमबी 319410 नोट जाली पाए गए. रावसाहब यमगार द्वारा बचत खाते में जमा कराए गए पांच हजार रुपए में 1500 रुपए अर्थात तीन नकली नोट मिली. उनके नंबर ओएमबी 319418, ओएमबी 319417 और ओएमबी 319410 बताए गए. पुलिस ने धारा 489 (ब) के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस मामले को गंभीरत को देखते हुए जांच में जुट गई है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
* सराफा में खलबली
सराफा में 500 रुपए की जाली नोट पाए जाने से सभी व्यापारी सावधान हो गए है. उसी प्रकार पिछले दो दिनों में आए ग्राहको पर भी ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस कुछ दुकानों में पहुंचे संदिग्ध ग्राहकों के लिए सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाल सकती है. उसी प्रकार दुकानदारो, व्यापारियों को जाली नोटो के बारे में सावधान किया गया है.