सोशल मिडिया पर धूम मचा रही महिला की आवाज
अमरावती/दि.23– कहते है भारत देश मे जुगाड करने वाले और कलाकारों की कोई कमी नहीं है. जो काम कही पुरे नहीं हो सकते वह भारत के युवा कर दिखाते है. वही लोगों के मनोरंजन के लिए भारतीय युवा नित नये कारनामें भी करते है. ऐसा ही अमरावती में भी हुआ. जहां पिछले दिनों विएमवि परिसर में तेंदुआ निकलने के बाद तेंदुआ को देख भयभीत महिल की चिख जहां उस वक्त वायरल हो रहे विडियों में साफ सुनाई दे रही थी. वही अब उसी महिला की आवाज को शहर के ही कुछ युवाओं ने म्युजिक के साथ रिमिक्स कर लोगों के मनोरंजन के लिए एक नया तोहफा दिया है. यह वायरल सॉग इन दिनों सोशल मिडिया की पहचान बन रहा है.
आप को बता दें कि पिछले दिनो विएमवि परिसर में एक तेंदुआ निकला था जिसे देखने के लिए पुरे शहर भर से लोग परिसर में जमा हो रहे थे वन विभाग की पुरी मशक्कत के बाद भी वह तेंदुआ अभी तक पकडा नही गया. लेकिन उसी दौरान परिसर में एक छत पर कुछ महिलाये भी उस तेंडुआ को देखने की कोशिश कर रही थी. इस समय एक महिला झाडियो में तेंदुए को तलाश रहे वन विभाग के एक कर्मचारी को जोर-जोर से चिल्ला कर -‘अरे दादा इकडे बघा इकडे’ कहेती हुई चिल्लाती हुई सुनाई देती है. वही अचानक तेंदुआ वन विभाग की टीम पर हमला कर देता है. अचानक हुए हमले को देख महिला भय से चिख पडती है, अरे बाप रे लय भारी… और वह भागती हुई अन्य लोगों को भी अंदर जाने,दरवाजा बंद करने कहती है. इस दृश्य के बाद तेंदुआ तो अभी तक पकडा नही गया मगर उस महिला की आवाज को किसी रिमिक्स करने वाले युवा ने उस आवाज को साँग में परिवर्तित कर दिया. तेंदुए की हसती हुई तस्वीर देखकर और मजेदार गीत सुनकर हर किसी के मुंह से हसी फुट पडती है. सोमवार से ही इस रिमिक्स साँग ने सोशल मीडिया पर बडी धूम मचा रखी है. लोग अपने सोशल मिडिया अकाउंट में इसे स्टेटस पर रख रहे है. तो कई एक दुसरे को खुब शेयर भी कर रहे है. वही साँग रिमिक्स करने वाले को तोपो की सलामी भी दी जा रही है.