
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कंवर नगर की घटना
अमरावती- / दि.26 मध्यप्रदेश भोपाल के एमएल ट्रेडर्स के संचालक तथा कर्मचारियों ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कंवर नगर में रहने वाले तेल व्यापारी अनिल डेंबला व्दारा 50 टन तेल खरीदने के बाद भी माल की डिलेवरी न देते हुए 15 लाख 35 हजार रुपए का चुना लगाया दिया. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने भोपाल के लालचंद लक्ष्मणदास, किसन व कमल नामक इन तीन व्यापारियों के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. यह घटना कल गुरुवार की दोपहर उजागर हुई.
जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कंवर नगर में रहने वाले अनिल किसनचंद डेंबला का एमआईडीसी परिसर में तेल का व्यवसाय है. जनवरी माह में आरोपी व्यापारी लालचंद लक्षणदास, किसन तथा कमल नामक व्यक्ति से बातचित हुई थी. तीनों व्यापारियों ने भोपाल निवासी बताया. अनिल डेंबला ने आरोपियों से 100 टन तेल का माल व 50 टन सुपर किराना परासिया के नाम से मंगवाया था. उस समय तेल के दाम 114.20 रुपए प्रति किलो से मिलना था और डिलेवरी 10 से 20 जनवरी के बीच होना था. माल लोडिंग करने के लिए रुपए मांगे. तब डेंबला ने आरोपियों को 15 लाख 35 हजार रुपए ट्रान्सफर किये. आगे 20 तारीख बीत गई, इसके बाद भी खरीदे गए तेल का कोई अतापता नहीं था. इसके पश्चात आरोपी उन्हें टालमटोल करते रहे. काफी परेशान होकर डेंबला ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने भोपाल के तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुरु की है.