अमरावती

तेल ने बिगाडा खेल

एक साल में 50 रूपये से महंगा हुआ सोयाबीन तेल

* जीवनावश्यक वस्तुओं की दरवृध्दि से बिगडा बजट
अमरावती/दि.28– जारी एक वर्ष के दौरान खाद्यतेलों के दामोें में 50 रूपये प्रति किलो का उछाल आया. जिसे लगभग सभी लोगों के किचन का बजट बिगड गया. वहीं अब तेलों के दामों में कुछ कमी आने के चलते आम गृहिणियों व नागरिकों को थोडी राहत मिली है. किंतु मेहनत-मजदूरी करनेवाले लोगोें को अब भी एक किलो तेल खरीदने के लिए पूरा दिन पसीन फोड मेहनत करनी पडती है. यह एक कडवी हकीकत है. क्योंकि सोयाबीन तेल के दाम इस समय 140 से 150 रूपये प्रतिकिलो है. वहीं लगभग इतना ही पैसा महिला मजदूरों को दिनभर के कामकाज पश्चात मजदूरी के तौर पर मिलता है.
उल्लेखनीय है कि, सोयाबीन तेल की शुरूआत 28 रूपये प्रति किलो की दर से हुई थी और आज सोयाबीन तेल 128 रूपये प्रति किलो की दर पर बिक रहा है. किसी जमाने में फल्ली तेल की तुलना में काफी सस्ता रहनेवाले सोयाबीन तेल के दाम अब फल्ली तेल के लगभग बराबर ही हो गये है. ऐसे में सोयाबीन व फल्ली तेल के बीच कुछ सस्ता या महंगा नहीं रहा.
* मूंगफल्ली व करडी तेल भी महंगे
इन दिनों वैश्विक बाजार में मूंगफल्ली की मांग काफी अधिक बढ गई है. इसके अलावा मूंगफल्ली व करडी के उत्पादन को वापसी की बारिश की वजह से भी नुकसान हुआ. ऐसे में फल्ली दाना व करडी की दरें काफी उंची रही.
* सोयाबीन व सूर्यफुल हुए सस्ते
खरीफ सीझन के दौरान बाजार में बडे पैमाने पर बिक्री हेतु सोयाबीन की आवक हुई. इसी तरह सूरजमुखी के तेल का प्रयोग अपेक्षाकृत तौर पर कुछ कम होता है. जिसके चलते इन दिनों बाजार ूमें सोयाबीन व सूर्यफुल तेल कुछ हद तक सस्ते हो गये है.
बॉक्स
* खाद्यतेलों की महिनानिहाय दरें
– महिना
जनवरी
फरवरी
मार्च
अप्रैल
मई
जून
जुलाई
अगस्त
सितंबर
अक्तूबर
नवंबर
दिसंबर

– सोयाबीन
125
130
140
155
160
165
170
175
170
165
150
145

-मूंगफली
140
145
150
155
167
175
180
185
185
180
175
170

– करडी
135
140
145
150
155
170
172
180
180
175
170
170

– सूर्यफुल
110
115
120
130
135
140
150
155
155
150
145
140

Related Articles

Back to top button