* राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हुआ 14567 टोल फ्री क्रमांक
अमरावती/दि.19– समय की बढती रफ्तार के साथ उम्र का ढलना बेहद आम बात है और बुढापे में सभी व्यक्तियों को अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पडता है. साथ ही कई बार उन्हें सहायता की जरूरत भी रहती है. इस बात के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा अब एल्डर लाईन के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर 14567 टोल फ्री क्रमांक को कार्यरत किया गया है. जिस पर कॉल करते हुए कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पारिवारिक, आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी समस्या की शिकायत दर्ज कराते हुए सहायता मांग सकता है.
केंद्र सरकार द्वारा अमल में लायी गई इस नैशनल एल्डर हेल्पर लाईन का प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इस हेल्पलाईन के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे है. इस प्रोमो में बताया गया है कि, भले ही अब बुजुर्ग नागरिकों के बच्चे उनके अपने शहर में अलग रहते हो, या फिर किसी अन्य शहर में रहते हो, किसी भी सूरत में यह हेल्पलाईन बुजुर्ग नागरिकों के लिए सहायता का सबसे मजबूत सहारा साबित होगा. अत: किसी भी तरह की सहायता प्राप्त करने हेतु बुजुर्गों ने इस टोल फ्री हेल्पलाईन क्रमांक 14567 पर संपर्क करना चाहिए, ताकि उनकी ‘ओल्ड एज’ अब ‘गोल्ड एज’ बन सके.