अमरावती

शिव जयंती निमित्त राम मंदिर से पुराना बस स्टैंड तक पालखी

चांदूर रेल्वे में साहस बहुउद्देशीय संस्था, विहिप का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.21- स्वराज्य के संस्थापक छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त शहर के राम मंदिर से पुराना बस स्टैंड तक पालखी निकाली गई. साहस बहुउद्देशीय संस्था व विश्व हिंदू परिषद की ओर से यह आयोजन किया गया था.
पालखी के साथ महिला भजन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए. पुराना बस स्टैंड में छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई. इस समय राजमाता जिजाऊ की वेशभूषा में साची कोहरे के हाथों छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का राज्याभिषेक किया गया व विकलांग व्यक्ति द्वारा आरती की गई. महाराज की वेशभूषा में बाल शिवाजी व डॉ. क्रांतीसागर ढोले, डॉ. सागर वाघ, डॉ. पांडे, सचिन जयस्वाल आदि के हाथों महाआरती की गई.
कार्यक्रम की सफलतार्थ साहर संस्था के अध्यक्ष चेतन भोल, सौरभ इंगले,विश्व हिंदू परिषद के गजानन ठाकरे,पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे, केतन कलंबे,शुभम मेश्राम,महेश राऊत,ऋषिकेश शेलोटकार, अभिषेक काले, सूरज सोनोने, प्रतीक नेवारे, आदित्य शेवाने, मंगेश जाधव,शुभम होले,लक्ष्मण राखे,कार्तिक राऊत,आयुष ठाकरे, प्रज्वल भेंडे,आदित्य भैसे,नीलश सावरकर,अक्षय सोनोने,राया वानरे, अक्षय गरुड,अभिषेक काले,अमित बागमार,गौरव घाटोल,संकेत भोयर,रोहित इंगोले,शंतनु कदम,निखिल जयसिंगपुरे, योगेश खेरकर, संजय शिंदे आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button