अमरावतीमहाराष्ट्र

फसल चौपट होने से वृद्ध किसान की आत्महत्या

शेंदूरजनाघाट की घटना

शेंदूरजनाघाट /दि. 3– यहां के चांदनी चौक परिसर में रहनेवाले 68 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार को तडके 4 बजे उजागर हुई. मृत किसान का नाम रामदास भाऊराव खोले है. लगातार फसल खराब होने और खेतीबाडी का ऋण चुकाने की चिंता में रामदास द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह बताई जा रही है.
उनके बेटे पंकज खेत में जाने के लिए सबेरे 6 बजे उठा. वह बाथरुम गया तब उसे पिता रामदास खोले बाथरुम की खिडकी की ग्रील से दुपट्टा बांधकर फांसी की अवस्था में दिखाई दिए. देखा तो उनके प्राण जा चुके थे. बताया गया कि, रामदास खोले के पास रवाला में साडेतीन एकड खेती है. जिला सहकारी बैंक का उन पर कर्ज है. वें चालू सीजन में ऋण चुका नहीं सके. सदैव चिंताग्रस्त रहते. अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री, बहू सहित परिवार छोड गए है. थानेदार सतीश इंगले के मार्गदर्शन में जांच शुरु है.

Back to top button