-
आरोपी महिला गिरफ्तार, माल बरामद
अमरावती/दि.7 – मां की सेवा करने के लिए रखी गई महिला ने शिकायतकर्ता की मां के गले से करीब 60 हजार रुपए कीमत का 15 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया. यह बात समझ में आते ही पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने महिला से कडी पूछताछ की. तब उसने मंगलसूत्र चोरी करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर चोरी किया मंगलसूत्र बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाने में शिकायतकर्ता विवेक रामदास वाडेकर (52, महाराष्ट्र बैंक कॉलोनी, साईनगर) ने थानेदार मनीष ठाकरे को फोन पर जानकारी दी कि, उनके मां के गले का मंगलसूत्र 3 जनवरी की सुबह चोरी गया है. उन्हें घर में काम करने वाली महिला पर संदेह है. इसपर सहायक पुलिस निरीक्षक मनोजकुमार मानकर, काँस्टेबल सचिन मोहोड, चालक सचिन उदे वाडेकर के घर गये और उस महिला से कडी पूछताछ की. महिला ने चोरी करने की बात कबूल कर ली. उस महिला ने चोरी किये मंगलसूत्र सोनी के यहां गिरवी रखा था. वह मंगलसूत्र जब्त कर महिला को चोरी के अपराध में गिरफ्तार किया. वह महिला पिछले डेढ वर्ष से वाडेकर के घर काम कर रही थी. उसकी ओर मां की देखभाल करने, भोजन, नहलाने की जिम्मेदारी थी. 3 जनवरी को वह सुबह के वक्त वाडेकर के घर में आयी. 10 बजे वह निकल गई. कुछ देर बाद वाडेकर को मां के गले का मंगलसूत्र नहीं दिखाई दिया. तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने केवल दो घंटे में ही मामले की जांच कर चोरी का माल बरामद किया.