अमरावती

अंबा एक्सप्रेस के सामने आकर वृध्द की आत्महत्या

अमरावती/दि. 5 – राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले सातुर्णा के समीप अंबा एक्सप्रेस के नीचे आकर 80 वर्षीय वृध्दा ने आत्महत्या की. यह घटना 3 अप्रैल की रात 7 बजे के दौरान घटीत हुई.
दामोधर नानकराम शर्मा (श्रीकृष्ण विहार) यह ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने वाले वृध्द का नाम है. दामोधर शर्मा यह किडनी की बीमारी से त्रस्त थे. जिससे वे हमेशा घर में चिडचिड करते रहते थे. बीमारी से त्रस्त होकर उन्होंने रेलगाडी के सामने आकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को पता चलते ही उन्होंने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम होने पर लाश रिश्तेदारों के हवाले की गई. इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button