अमरावती

सफर के दौरान वृध्द की ट्रेन में मौत

अमरावती/दि.12 – सुरत-अमरावती सुपर फास्ट पैसेंजर से अमरावती आने वाले एक यात्री की सफर के दौरान मृत्यु होने की घटना रविवार 11 अप्रैल की रात बडनेरा में हुई.
वसंत महादेव लांडे (65, जावरा कामनापुर) यह मृत व्यक्ति का नाम है. उसकी हालत ठिक नहीं थी. उस संबंध में उसपर इलाज भी शुरु थे. कोरोना का माहौल निकल जाने के बाद इलाज करने का विचार उनके रिश्तेदारों ने किया था. किंतु उससे पहले ही उनका निधन हो गया. किंतु इस प्रकार से बोगी के यात्रियों में भय का माहौल निर्माण हुआ है. कुछ समय में ही पूरी बोेगी खाली की गई.

Back to top button