
अमरावती/दि.12 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली तहसील स्थित निंभा गांव में रहने वाले नरहरी काले नामक 75 वर्षीय वृद्ध घर के ही कुएं में गिर गए. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों व दमकल विभाग की सहायता से वृद्ध लाश कुएं से बाहर निकालकर घटना स्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह रवाना की.
नरहरी नामदेवराव काले (75, निंभा, तहसील भातकुली) यह कुएं में गिरकर मरने वाले वृद्ध का नाम है. बडनेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरहरी काले खुद के घर के कुएं में मर गए. यह पता चलते ही घर के सदस्यों ने तत्काल बडनेरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुआ गहरा होने की वजह से दमकल विभाग को मौके पर बुलाया. दमकल के दल ने काफी मेहनत के बाद वृद्ध की लाश कुएं से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश जिला अस्पताल रवाना की. डॉक्टर ने जांच के बाद नरहरी को मृत घोषित किया. इसके बाद पुलिस ने वृद्ध की लाश पर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात लाश परिजनों को सौंप दी. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.