अमरावती

गैंगरिन की बीमारी से वृध्द की मौत

अमरावती/दि.05– रामलाल बंकटलाल शर्मा (65, अंबागेट) के बाएं पैर में गैंगरिन हो गया. जिसके कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. 3 दिन पहले वे अस्पताल से निकल गए. वे इर्विन अस्पताल गेट के बाजू में प्याऊ के सामने रहते थे. इस दौरान शिकायतकर्ता प्रवीण गोविंद कासट (47, एकनाथपुरम) को फोन आया कि तुम्हारे दोस्त के पिता की मौत हो गई है. उनकी लाश वहां पडी है. यह खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने प्रदीप कासट के बयान दर्ज करते हुए घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.

Back to top button