अमरावती

प्रबुध्द नगर में वृध्द ने फांसी लगाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले प्रबुध्द नगर में रहने वाले अवधूत नत्थुजी हिवराले नामक वृध्द ने कल सोमवार को सुबह के दौरान अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. उनके बेटे चंदू हिवराले ने पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि उनके पिता घर के उपरी कमरे में रहते है. कल दोपहर वह पिता को बुलाने के लिए जब कमरे में गया, तो उसने देखा की उसके पिता अवधुत हिवराले ने घर के उपरी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की. इस वृध्द के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button