अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आष्टी शेतशिवार में वृद्ध की आत्महत्या

अमरावती/दि.02– वलगांव थाना अंतर्गत आष्टी में बाबाराव मावले के खेत में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका नाम विलास गोविंदराव चेचरे (59) है. इस बारे में पुलिस ने पुत्र प्रमोद चेचरे की शिकायत पर मर्ग दाखिल किया है. प्रमोद ने पुलिस को बताया कि, वह आष्टी में अपनी पत्नी और पुत्री के साथ रहता है. उसके पिता भी उनके साथ ही रहते है. खेतीहर मजदूर प्रमोद को पडोस के लोगों ने फोन कर बताया कि, उनके पिता ने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी है. यह भी बताया गया कि, विलास को शराब का व्यसन था. इसी के आदी होकर नशे में फांसी लगा ली.

Back to top button