अमरावती

हल होगा पुरानी पेंशन का मुद्दा

संगीता शिंदे ने किया फालोअप

अमरावती/ दि. 18– प्रदेश की सभी शालाओं में नवंबर 2005 से पूर्व नियुक्त अध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना का मसला जल्द हल हो जायेगा. वित्त विभाग ने सहमति दर्शा दी है. अधिकृत शासनादेश जल्द जारी होने की संभावना है. यह दावा संगीता शिंदे बोंडे ने किया. शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्ष संगीता शिंदे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर और प्रदेश के सभी वर्तमान और पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया है. विधानसभा में स्वयं शिंदे और उच्च सदन में शंभू राजे देसाई ने घोषणा की है. प्रस्ताव मंत्री मंडल के सामने रखा जा रहा है. जिसका लाभ 26 हजार कर्मचारी बांधवों को होगा.

संगीता शिंदे बोंडे गत 15 वर्षो से पुरानी पेंशन योजना हेतु संघर्षरत है. आज उनके नेतृत्व में संघर्ष फलीभूत होता नजर आ रहा है. मुंबई, नागपुर के साथ दिल्ली में भी उन्होंने कडा संघर्ष किया. प्रदेश के पेंशन पीडित बांधवों को एकीकृत कर उनमें चेतना जगाने का काम संगीता शिंंदे ने किया हैं.

Related Articles

Back to top button