अमरावती

पुरानी पेंशन संगठना स्नातक चुनाव लड़ाएगी

नामदेव मेटांगे ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दायर किया

अमरावती/दि.13 – राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने नागपुर अधिवेशन दरमियान केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य के 1 नवंबर 2005 के बाद के कर्मचारियों को लाभ दिये जाने बाबत आश्वासन दिये जाने के बाद उसे पूर्ण न किेये जाने के कारण राज्य के नाराज कर्मचारी अब चुनाव के माध्यम से अपनी शक्ति दिखाने का प्रयास करेंगे.
अमरावती विभागीय पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव में जुनी पेंशन संगठना एकजुट होकर सेवानिवृत्त कर्मचारी नामदेव मेटांगे को संगठना के राज्य अध्यक्ष वितेश खांडेकर ने उम्मीदवारी घोषित की है. जिसके चलते डीसीपीएस/ एनपीएस धारक कर्मचारियों ने इसके लिए कमर कसी है. नामदेव मेटांगे यह सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा पूर्व सैनिक, महसूल जिला लिपिक संगठना के पूर्व जिलाध्यक्ष, सेवानिवृत्त एअरफोर्स असो. के नेता भी हैं. साथ ही वे जुनी पेंशन संगठना के राज्य उपाध्यक्ष के रुप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
12 जनवरी को युवक दिन निमित्त सैकड़ों युवकोकं की उपस्थिति मे उन्होंने नामनिर्देशन आवेदन प्रस्तुत किया. जुनी पेंशन संगठना के अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा व वाशिम इन पांचों जिलों में सभासद होकर जुनी पेंशन के मुद्दे पर सभी कर्मचारी एक साथ आने का चित्र है.

Back to top button