पूराने जनप्रतिनिधियों ने की पश्चिम क्षेत्र की उपेक्षा
शहर के विकास का ध्येय रख सभी समाजों को साथ लेकर उतरे है मैंदान में
* हाजी इरफान खान ने रखी दिल की बात
अमरावती/दि.6- विगत कई वर्षो से शहर के मुख्य एरिया में से एक पश्चिम क्षेत्र हमेशा ही पूराने नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रहा है. यहां के नागरिक सिर्फ वोंट के समय याद आते है. बाकि किसी भी विकास काम या मूलभूत सुविधाओं के लिए क्षेत्र के नागरिकों व परिसर की उपेक्षा की जाती है. कई दिनों से शहर में मुस्लिम आमदार का नारा बुलंद किया जा रहा है, जो कि होना भी चाहिए. इसी नारे को बुलंद करते हुए समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों के साथ मिलकर हम चुनाव मैदान में उतरे है. हमारा चुनाव में उतरने का मुख्य मुद्दा शहर का विकास, शिक्षा क्षेत्र में बढोत्तरी, खेल व युवाओं को प्रोत्साहन के साथ ही रोजगार के लिए अवसर प्रदान करने का हमारा मुख्य ध्येय है. हम इन्ही मुद्दों को लेकर आज अमरावती विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. ऐसा दावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अधिकृत उम्मीदवार हाजी इरफान खान ने किया है. दैनिक अमरावती मंडल से एक अल्प मुलाकात में उन्होंने शहर के विकास सहित शिक्षा व क्रीडा क्षेत्र को बढावा देने की बात जोर देते हुए अपने चुनाव में उतरने के उद्देश्य को साझा किया.
हाजी इरफान खान ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य मुस्लिम पश्चिम क्षेत्र सहित शहर के उन भागों में विकास करना है. जहां के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सरकारी योजनाएं उन तक पहुंच नहीें पा रही है. उन्होंने बताया कि विगत 50 वर्षो में शहर का पश्चिम इलाका कई सुविधाओं व विकास कामों से अब भी कोसो दूर है. यहां के नागरिकों को अच्छी सडके, रोजगार, क्रीडा को प्रोत्साहन देने के लिए अच्छे मैदान नहीं है, रोजगार के लिए युवाओं को इधर उधर भटकना पडता है. इन सभी कमियों को दूर करने के ही उद्देश्य से वे चुनाव मैदान में उतरे है. एक सवाल के जवाब में हाजी इरफान ने कहा कि शहर का वलगांव रोड, नवसारी चौक, लालखडी रोड यहां पर सडकें सही नहीं रहने से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. क्षेत्र में अच्छे स्कूल- कॉलेज नहीं रहने से शिक्षा में कमी आयी है. इन्हीं सारी कमीयों को दूर करने का हमारा लक्ष्य रहेंगा.
राजनीतिक पार्टियों ने किया नजर अंदाज
हाजी इरफान ने दैनिक अमरावती मंडल को अपनी मुलाकात के दौरान बताया कि विगत कई वर्षो से पश्चिम क्षेत्र विकास की राह देख रहा था. कोई भी जनप्रतिनिधि हो या राजनीतिक पार्टी यह सिर्फ इस एरिये में वोट बटोरने के लिए ही आती रही. मगर विकास शून्य रहा. वही एमआईएम का जिक्र करते हुए हाजी इरफान ने कहा कि एमआईएम के कार्यकाल में करोडो रुपये के विकास काम क्षेत्र मे हुए है. वही शिक्षा क्षेत्र में नया आयाम पैदा करने के लिए एमआईएम न 6 करोड की लागत से मुजफ्फर पुरा में मनपा की स्कुल का विकास किया है. आज यह स्कूल परिुसर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वही कई इलाकों में सिमेंट रोड भी एमआईएम के कार्यकाल में बनने का दावा हाजी इरफान ने किया है.
बुलडोजर हमारे घर की निशानी
हाजी इरफान खान से चुनाव निशानी के बारे में पूछने पर उन्होंने बडी सादगी से कहा कि हमने युवाओं को खेल के प्रोत्साहन के लिए सुकली रोड रेल्वे क्रॉसिंग के पास एक हॉकी मैदान का निर्माण किया है. जिसके लिए हमें बुलडोजर की जरुरत पडी थी. तो हमने बुलडोजर ही खरीद लिया था. आज जब चुनाव आयोग व्दारा हमसे निशानी पूछी गई तो हमने ऑटो, सीढी और बुलडोजर का ऑप्शन चुना था. जिसमें हमें बुलडोजर निशानी इस चुनाव में मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम लीग से हम खडे जरूर है. लेकिन हमारे साथ कई पार्टीयां जुड रही है. चुनाव का समय आते-आते कई पार्टीयों व संगठनों का समर्थन हमें मिल रहा है. हम सब को साथ लेकर इस चुनाव में उतरें हैं.
अभी तक चुनाव चिन्ह नहीं था, अब प्रचार में जोर
हाजी इरफान से जब यह पुछा गया कि अभी तक सिर्फ पश्चिम क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार नजर आ रहा है, बाकि एरिया का क्या तो उस पर उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास कोई भी चुनाव निशानी नहीं थी. इस लिए हम सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर प्रचार कर रहे थे. अब जब चुनाव निशानी मिल गई है तो हमारा प्रचार शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जोर पकड रहा है. चुनाव के अंत तक कई समाज के लोग उनसे जुड जाने का दावा भी हाजी इरफान ने किया.
कोरोना काल सहित समय समय पर लोगो की मदद
हाजी इरफान ने बताया कि उन्होंने हमेशा ही शिक्षा को बढावा देने के साथ ही समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों की हमेशा मदद करते आए है. कोरोना काल में जहां लोगों को राशन नही मिल पा रहा था. उन्होंने उन जरूरतमंदो को अनाज पहुंचाकर उनकी मदद की. साथ ही मेडिकल इलाज में भी लोगों की मदद की है. उनसी समाज सेवा सिर्फ एक समाज के लिए नहीं बल्कि शहर के हर तबके व जरुरतमंंदो के लिए ेहैं. वे आगे भी अपनी समाज सेवा शुरु रखने की बात दैनिक अमरावती मंडल से कहते हैं.
कांग्रेस ने हमे दुत्कारा
इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमरान अशरफी ने दैनिक अमरावती मंडल से बात करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमने महाविकास आघाडी का साथ दिया था. जिसके चलते जिले में कांग्रेस का सांसद बना है. उसी सफलता के चलते हमने अमरावती, नागपुर मध्य और मुंब्रा कलवा के लिए तीन सीटें मांगी थी. जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष असलम मुल्ला हमारे वरिष्ठ नेताओं से बात की थी. और मविआ के नेताओं से मिलने के लिए 1 महिने तक मुंबई में बैठे रहें. मगर किसी भी नेता ने समय नहीं दिया. उसके बाद हमारी पार्टी के कोर कमेटी का प्रतिनिधि मंडल मुंबई में महाविकास आघाडी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने पहुंचा था. मगर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बहुत ही कम समय में मुलाकात को खत्म कर दिया. वही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले और अन्य नेताओं ने हमे दुत्कार देने का आरोप मुस्लिम लीग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमरान अशरफी ने लगाया. जिसके बाद हमने अपने राष्ट्रीय नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर इस बारे में शिकायत की. नेताओं के कहने पर हमें कांगे्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने मिलने के लिए 26 अक्तूबर को बुलाया. मगर जब हम मिलने गये तो वे दिल्ली रवाना हो गए. कांग्रेस ने अपना काम निकालने के बाद हमें नजर अंदाज करना शुरू कर देने का आरोप भी अशरफी ने लगाया. उन्होंने आगे बताया कि फिर हमारी कोर कमेटी दिल्ली में अपने राष्ट्रीय नेताओं से मिलने पहुंची वहां पर अमरावती के लिए मेरा (यानी इमरान अशरफी) का नाम उम्मीदवार के रुप में सामने आया. मगर परिस्थितियों को देखते हुए मैने अपना नाम वापस लेते हुए हाजी इरफान खान के नाम की शिफारिश की क्योंकि उनको एमआईएम से टिकट नहीं मिल पाई थी. इस लिए उन्हें पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया. जल्द ही हाजी इरफान के प्रचार के लिए 9 तारीख के बाद मुस्लिम लीग के कई बडे व राष्ट्रीय स्तर के नेता, पदाधिकारी शहर में आने की बात का दावा भी इमरान अशरफी ने किया.
प्रचार कार्यालय के सामने खडा किया रोडरोलर
बता दें कि स्टेडियम निर्माण के लिए हाजी इरफान खान ने स्वयं का रोड रोलर भी खरीदा था. संयोग से उन्हें इस विधानसभा चुनाव में रोडरोलर निशानी मिली है. जिसके चलते उन्होंने अपने प्रचार कार्यालय के सामने भी स्वयं का रोड रोलर खडा किया है. जिसके कारण परिसर में काफी चर्चा चल रही है.