अमरावतीमहाराष्ट्र

मां की आराधना तथा गरबा से सजा जुना सराफा

हर रोज आने वाले भाविकों को किया जा रहा पुरस्कृत

अमरावती/दि.11– परकोट के भीतर युवाओं को सामाजिक गतिविधियो से जोडने तथा उन्हे सामाजिक एवं धार्मिक ज्ञान की प्राप्ती हो, शारिरिक रुप से वे तदुरुस्त रहे, इस उददेश को ध्यान में रखकर 80 वर्ष पूर्व जुना सराफा मे प्रभात क्रीडा मंडल की स्थापना की गई थी. तब से लेकर अब तक हर वर्ष गणेश उत्सव एवं पश्चात दुर्गात्सव मनाया जा रहा है. 29 वर्षो से मां दुर्गा की आराधना की जाती है.
इस वर्ष भी मंडल में मां की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी. सर्वप्रथम भव्य शोभायात्रा के माध्यम से मां की प्रतिमा, पंडाल मे लाई गयी. राजकमल, जयस्तंभ, जवाहर गेट, जुना सराफा होते हुए यह शोभायात्रा प्रभात मंडल में पहुंची इस शोभायात्रा में दिंडी, डिजे, बैंन्ड जैसे संगित वाद्यो के साथ भाविक भक्तो की उपस्थिती में मां का स्वागत किया गया. 9 दिनों तक यहां प्रतिदिन माता की आरती के साथ ही भव्य रास गरबा भी आयोजित होता है. साथ ही दंतचिकित्सा जांच शिबिर, बच्चो के लिए ड्रॉईग प्रतियोगिता, फॅशन शो जैसे सांस्कृतिक आयोजनो के माध्यम से बच्चो की प्रतिभा को मंच उपलब्ध किया जा रहा है. प्रतिदिन यहां पर आने वाले भक्तो में चुनिंदा लोगो को पुरस्कृत भी किया जा रहा है. माता के भव्य प्रतिमा का दर्शन तथा गरबा उत्सव लाभ लेने का आवाहन मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया है. इसमें यश मानकर, विमलेश छांजड, अमित शर्मा, यश ठाकुर कडी मेहनत हैं अभी तक पंडाल में विशेष अतिथियो में विधायक सुलभा ताई खोड़के, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व महापौर विलास इंगोले, जगदीश गुप्ता आदि ने मंडल में अपनी उपस्तिथी दर्शाई.

Related Articles

Back to top button