अमरावती

सार्वजनिक शौचालय की सीट टूटने से वृध्दा टाकी में पडी

प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं का सहायक आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.3 – बडनेरा के नई बस्ती क्षेत्र के शिवाजी नगर हमालपुरा स्थित सार्वजनिक शौचालय की सीट टूटकर एक वृध्द महिला टंकी में गिरी. यह घटना रविवार को तडके 6.30 बजे घटीत हुई. लोगों की सतर्कता से उसे बचाया गया.
जख्मी वृध्द महिला 30 से 40 वर्ष से बडनेरा परिसर में परिवार के साथ रहती है. बडनेरा में मनपा ने अनेकों सार्वजनिक शौचालय बांधे है, लेकिन इस ओर मनपा का दुर्लक्ष रहने से सभी सार्वजनिक शौचालय सिकस्त हुए है. साथ ही बडनेरा की जुनी बस्ती व नई बस्ती में भी पुराने शौचालय है. 29 जनवरी को परिसर की वृध्द महिला सुबह शौच के लिए गई थी. कुछ समय बाद महिला की शौचालय से चिल्लाने की आवाज आने से लोग जब उस ओर दौड पडे और देखा तो वृध्दा शौचालय की टंकी में गिरी थी. महिलाओं की मदद से उसे बाहर निकालकर बचाया गया. इस गंभीर घटना की प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1 जनवरी को बडनेरा स्थित मनपा सह आयुक्त को निवेदन देकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. मनपा सहायक आयुक्त मोटघरे को निवेदन देते समय शहर अध्यक्ष योगेश कावरे, उपाध्यक्ष महेश पवार, उपाध्यक्ष तुषार माहोरे, शाखा अध्यक्ष गौरव ढेरे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button