अमरावतीविदर्भ

वृध्द महिला ने की आत्महत्या

मोर्शी – स्थानीय पेठपुरा परिसर निवासी एक वृध्द महिला ने मायवाडी में खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की घटना हाल ही में हुई. मृतक वृध्दा का नाम श्रीमती सरस्वती भीमराव मोथरकर हैं. वे ८० वर्ष की थी. उनके पश्चात तीन पुत्र, बहुएं व नाती-पोतों से भरापुरा परिवार है. मृतक ने अपनी साढे पांच एकड खेती बच्चों के नाम पर की थी. इस खेती पर बैंक का कर्ज है, ऐसी चर्चा है. इस वजह से वृध्दा ने आत्महत्या की होगी, ऐसा अंदाज व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button