अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्जी दस्तावेज बनाकर वृद्ध महिला की खेती हडपी

नांदगांव पेठ पुलिस ने तीन जालसाजो पर किया मामला दर्ज

अमरावती/दि. 15– एक अशिक्षित 64 वर्षीय वृद्ध महिला की येवती ग्राम की 0.61 आर खेती फर्जी कागजपत्र बनाकर हडपने का मामला प्रकाश में आया है. वृद्ध महिला की शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती के प्रशांतनगर के विक्रांत क्रीडा मंडल बगीचा के पास रहनेवाली सुलोचना गोरखनाथ तायडे 64 नामक वृद्ध महिला की वालकी खेतशिवार गट क्रमांक 65 में 0.61 आर खेती है. सुलोचना में नांदगांव पेठ थाने में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, येवती में रहनेवाली शोभा काशीनाथ अवसरमोल की अज्ञानता का फायदा उठाते हुए उसे वालकी ग्राम निवासी शोभा अनंत आठवले की विधवा पत्नी बनाकर फर्जी आधारकार्ड तैयार कर लिया और शिकायतकर्ता सुलोचना के भाई अनंत आठवले और प्रेम दामोधर आठवले के वारिस हक प्रमाणपत्र कोर्ट से तैयार कर वर्धा जिले के दत्तवाडी ग्राम निवासी सुजाता हेंडवे को 2 लाख 35 हजार रुपए में बेच दिया. इस तरह शोभा आठवले, किशोर विश्वकर्मा और सुजाता हेंडवे ने साजिश रच सुलोचना तायडे के साथ जालसाजी की. शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने किशोर विश्वकर्मा और दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 120 (ब), 34 के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button