अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘ओम त्र्यंबकम यजामहे सुंगधिम पुष्ठि वर्धनम…’

सतीधाम मंदिर में भव्य व्दादश ज्योर्तिलिंग रुद्राभिषेक

* इटारसी के आचार्य हेमंत तिवारी व विप्र वृंद व्दारा पौराहित्य
* सावन सोमवार पर अमरावती में अनूठा आयोजन
अमरावती/दि.5- दादी परिवार अमरावती व्दारा आज सबेरे 8 बजे से रॉयली प्लाट के सतीधाम मंदिर में अत्यंत विधीविधान और शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के मध्य व्दादश ज्योर्तिलिंग रुद्राभिषेक का भव्य, सुंदर, श्रध्दापूर्ण आयोजन किया गया. इटारसी से विशेष रुप से पधारे रुद्राभिषेक आचार्य पं. हेमंत तिवारी और विप्र जनों ने मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण को गुंजायमान कर दिया. ऐसा लगा कि किसी महत ज्योर्तिलिंग के स्थान पर यह रुद्रपाठ और अभिषेक हो रहे हैं. सभी युगलों ने बडे भक्तीभाव से पार्थिव ज्योर्तिलिंग का चार घंटे सतत बैठ कर पूजन, अभिषेक किया. व्यवस्था बडी सुंदर रही. सतीधाम मंदिर को और भव्य दिव्य रुप आज के अभिषेक से प्राप्त हो गया था.
इन युगलों ने किया रुद्राभिषेक
रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग का रुद्राभिषेक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, सौ. संगीता अग्रवाल, मायादेवी राजेश अग्रवाल, ऋषी राजेश अग्रवाल, माधुरी छावछरिया, नरेन्द्र छावछरिया, रुचिता खेतान, सावित्री जालान, केदारनाथ शिवलिंग का अभिषेक प्राची विजय जोशी, संजय झुनझुनवाला, मुकेश साबू, जय जोशी ने किया. महाकाल के अभिषेक जय चौबे, हेमंत चौबे, हेमा पुरोहित, छाया सीरसकर, काशी विश्वनाथ के अभिषेक में संतोष खंडेलवाल, प्रमिला खंडेलवाल, विजया खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, भीमा शंकर के अभिषेक में राधा गुप्ता, माया गुप्ता, गिरजा गुप्ता, उमेश चौरसिया, त्र्यंबकेश्वर के अभिषेक में मनीष अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विद्या झुनझुनवाला, मल्लिाकार्जुन के अभिषेक में मनीष केडिया, राजू नांगलिया, पंकज झूनझुनवाला, राजेश शर्मा, ओंकारेश्वर के अभिषेक पूजन में लीला भट्टड, डॉ. वासने, मदन मुंदडा, पुष्पा देवी काबरा, घृष्णेश्वर के अभिषेक संगीता बरसैया, रजनी बरसैया, सतीश गुप्ता, आकाश गुप्ता, किरण गुप्ता, सोमनाथ के अभिषेक में दीपक शर्मा, बिमला जोशी, मंजू भाटी, माया चौबे, बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग के अभिषेक में राजू जोशी, आयुष÷सातपुते, सुनील शर्मा गौड, प्रेमकुमार चौबे, नागेश्वर के अभिषेक में कमला केडिया, लक्ष्मी जायस्वाल, सीमा लोहिया, हरीश खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल, हेमलता नरेडी आदि आस्थापूर्वक सहभागी हुए.
मंत्रोच्चार की गूंज, उमडे दर्शनार्थी
पार्थिव व्दादश ज्योर्तिलिंग के रुद्राभिषेक का आयोजन रहने से सावन सोमवार पर उनके दर्शन पूजन के लिए बडी संख्या में स्त्री- पुरुष भाविक उमडे थे. अनुष्ठान अपने आप में अभिनव रहा. पंडित तिवारी के संग नितेश तिवारी, नितेश दुबे ने मंत्रोच्चार किए. 8 अध्याय और शांति पाठ के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति में होम हवन संपन्न हुआ. महाकालेश्वर की भस्म आरती से सभी श्रध्दालुओं को अपार आनंद की अनुभूति हुई.

 

Related Articles

Back to top button