अमरावती/दि.12 – पश्चिम विदर्भ में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने के पश्चात बीच-बीच में ओमिक्रॉन के मरीज भी पाए जा रहे है. राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्था (एनआयवी) पुणे व्दारा बुधवार को यवतमाल जिले के तीन नमूनों की रिपोर्ट पॉजीटिव बताई गई. रिपोर्ट आने मे कम से कम 10 से 12 दिन का समय लगता है तब तक मरीज त्रस्त हो जाता है ऐसा स्वास्थ्य विभाग व्दारा कहा गया. अमरावती संभाग में जनवरी से अब तक कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन व उसमें भी सबवेरिएंट बी-1, बी-2 के 43 मरीज पाए गए. जिसमें सर्वाधिक 28 मरीज अमरावती जिले के है तथा अकोला मेें 5, यवतमाल में 7, बुलढाणा में 3 मरीजों की जानकारी विभागीय आयुक्त व्दारा दी गई.
पश्चिम विदर्भ में गुरुवार तक 3,93,840 कोरोना बाधित पाए गए. जिसमें अमरावती जिले में सर्वाधिक 1,06,052, बुलढाणा 98,150, यवतमाल 78,725, अकोला 65,464, वाशिम 45,449 मरीज दर्ज किए गए. जिला जांच का प्रमाण 10.05 प्रतिशत है. उपचार के पश्चात स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 3,84,333 है. अब तक 5966 कोरोना से मौत हो चुकी है. फिलहाल 3925 एक्टिव मरीज है.