जिले में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 32
अमरावती/दि.28– इस समय अमरावती जिले में जहां एक ओर कोविड वायरस का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है और संक्रमितोें की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है. वहीं दूसरी ओर विगत माह जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट हेतु भेजे गये थ्रोट स्वैब सैम्पलों की रिपोर्ट मिलनी भी शुरू हो चुकी है. जिसके मुताबिक अमरावती जिले में अब तक 32 कोविड संक्रमित मरीजोें को ओमिक्रॉन संक्रमित पाया जा चुका है.
बता दें कि, विगत दिसंबर माह के दौरान जिन कोविड संक्रमित मरीजों के सैम्पलों एसजीन ड्रॉप हुआ करता था, उन मरीजों के सैम्पलों को जिनोम सिक्वेेंसिंग टेस्ट के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाता था. जिसकी रिपोर्ट आने में काफी लंबा समय लगा करता था. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा 90 फीसद संक्रमितोें को कोविड संक्रमित मानने और अलग से जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट नहीं कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब सभी संक्रमितोें को ओमिक्रॉन संक्रमित मानकर ही उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं विगत माह भेजे गये सैम्पलों की अब कहीं जाकर रिपोर्ट मिलनी शुरू हुई है. जिसमें से 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.
बता देें कि, समूचे संभाग में अब तक ओमिक्रॉन के 50 मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से सर्वाधिक 32 मरीज अकेले अमरावती जिले में ही पाये गये है. वहीं अकोला में 11, बुलडाणा में 6 व यवतमाल में 1 मरीज की ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की दोनोें डोज लगवा चुके लोगों के साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगवा चुके कई लोगोें को कोविड संक्रमित पाया जा चुका है. ऐसे में वैज्ञानिकोें एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञोें द्वारा कोविड वायरस के नये वेरियंट व इससे होनेवाले संक्रमण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.