‘उन’ तीन में से दो की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजीटीव
अमरावती की दहलीज तक पहुंचा ओमिक्रॉन
* अमरावती में थे भरती, वापिस नागपुर लौटे
* युगांडा से वापिस आया था चार लोगों का परिवार
* स्वास्थ्य महकमे को आज ही मिली रिपोर्ट, मचा हडकंप
अमरावती/दि.4- विगत दिनों युगांडा से वापिस आये चार सदस्यीय परिवार के तीन लोग कोविड संक्रमित पाये गये थे. जिन्हेें इलाज के लिए अमरावती के सुपर कोविड अस्पताल में भरती कराने के साथ ही उनके थ्रोट स्वैब सैम्पलों को जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया. इस दौरान 10 दिनों की आयसोलेशन अवधि पूर्ण करने पर अगली आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के चलते इन तीनों मरीजों को घर वापिस जाने की अनुमति दे दी गई और तीनों ही मरीज अमरावती से नागपुर वापिस चले गये. जिसके बाद अब पुणे स्थित प्रयोगशाला से स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन को इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट मिली है. जिसके मुताबिक इन तीन में से दो मरीजों में ओमिक्रॉन वेरियंट का संक्रमण रहने की जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, विगत माह एक ही परिवार से वास्ता रखनेवाले चार लोग युगांडा से भारत लौटे थे और नागपुर आने के बाद उनमें से एक महिला व उसके 6 वर्षीय बेटे को कोविड संक्रमित पाया गया था. किंतु नागपुर में इलाज की व्यवस्था पर असमाधान व्यक्त करते हुए इस परिवार द्वारा दोनों संक्रमितों को अमरावती लाकर भरती कराया गया. इसी दौरान परिवार का एक अन्य सदस्य भी कोविड संक्रमित पाया गया और उसे भी सुपर कोविड अस्पताल में भरती कर लिया गया. इसके साथ ही इन तीनों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु परीक्षण प्रयोगशाला में भिजवाया गया. जहां से रिपोर्ट मिलने में 12-15 दिन का समय लगता ही है. इसी दौरान अमरावती में भरती तीनों मरीजों के आयसोलेशन की अवधि पूर्ण हो गयी और दस दिन बाद उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट की गई. जिसकी रिपोर्ट निगेटीव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया और तीनों ही लोग यहां से वापिस नागपुर चले गये. लेकिन इसके बाद पुणे से आयी रिपोर्ट में पता चला कि, तीन में से दो लोग कोविड वायरस के ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित थे. इस आशय की जानकारी देने के साथ ही जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने बताया कि, आयसोलेशन की अवधि पूर्ण कर अपने घर वापिस लौटे उन दोनों मरीजों का स्वास्थ्य अब पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त है. अत: फिलहाल घबराने की कोई विशेष जरूरत नहीं है. किंतु चूंकि अब ओमिक्रॉन वेरियंट अमरावती के दरवाजे तक आ चुका है. ऐसे में सभी का पूरी तरह से सतर्क व सावधान रहना बेहद जरूरी है और हर किसी ने कोविड प्रतिबंधात्मक निर्देशों का बेहद कडाई के साथ पालन भी करना चाहिए.