
अंजनगांव सुर्जी/दि.5 – सोमवार को तेज गति से दौड रही ओमनी मारोती व्हैन ने सडक किनारे खडी मोटर साइकि को टक्कर मारकर होटल में घुस गई. जिससे होटल में नाश्ता कर रहे व्यक्ति को चोटें आयी. सुदैव से बडा हादसा टल गया ओमिनी कार पूरी तरह से होटल में नहीं घुसी जिसकी वजह से बडा अनर्थ होने से टल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीपुरा की ओर से तेज गति से मारोती व्हैन सावकारपुरा की ओर आ रही थी. वहीं सडक के किनारे एक मोटरसाइकिल भी खडी थी. ओमनी चालक का अचानक संतुलन बिगड गया ओमिनी कार सीधे मोटरसाइकिल से टकरायी और पास में ही स्थित नागोरी स्वीटमार्ट नामक होटल में घुस गई जहां कुछ लोग नाश्ता कर रहे थे. उन्हें हलकी चोटे आयी व्हैन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ किंतु सुदैव से जनहानी नहीं हुई.