* केवल संरक्षक श्रेणी के दो सदस्यों का होगा चुनाव!
* राठी, कासट, अग्रवाल सहित 14 सदस्यों का निर्वाचन अविरोध
अमरावती/दि.29- प्रतिष्ठापूर्ण श्री ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति की त्रैवार्षिक चुनाव की सभा कल रविवार 30 अप्रैल को होने जा रही है. उससे पहले आज दोपहर नामांकन पीछे लेते हुए एड. अशोक राठी और मनीष करवा ने ओमप्रकाश श्रीनिवास लढ्ढा के निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त कर दिया. जिससे वे निवर्तमान सभापति एड. अशोक राठी के स्थान पर तेजी से आगे बढती शिक्षा संस्था की बागडोर संभालेंगे. संस्थापक सदस्य, संरक्षण सदस्य, आश्रयदाता, हितचिंतक, सहायक और साधारण ऐसी अलग-अलग श्रेणी से कार्यकारिणी पर सदस्य निर्वाचित होंगे. उनके भी नामांकन प्राप्त हुए हैं. संस्थापक, संरक्षक, आश्रयदाता और साधारण श्रेणी से 2-2 और हितचिंतक तथा सहायक सदस्य श्रेणी से 4-4 सदस्य चुने जाने हैं. उनमें संरक्षक श्रेणी से तीन उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. उनमें सुनील गोयनका, मनीष करवा, एड. राजेश राठी का सामवेश है. इस श्रेणी से दो सदस्य चुने जाने है, जिससे स्पष्ट है कि, चुनाव अधिकारी एड. रामपाल कलंत्री को कल इस श्रेणी से दो कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करवाना पडेगा.
कार्यकारिणी समिति सदस्यता के लिये संस्थापक सदस्यता श्रेणी से-विनोदकुमार भंवरीलाल सामरा, प्रकल्प एम.राठी., डॉ. राजीव कमलकिशोरजी बियाणी, अशोक तुलसीदासजी राठी
आश्रयदाता श्रेणी से- अशोक जगदीश अग्रवाल, दीपक विजयकुमार कासट.
हितचिंतक श्रेणी से- गोपाल तुलसीदास राठी, एड. अशोक तुलसीदास राठी, विनोद भंवरीलाल सामरा, कैलाश राजेंद्र नावंदर, संजय ककरानिया, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रकांत सामरा.
सहायक श्रेणी से- हनुमानदास मानका, प्रशांत घनश्यामदास अग्रवाल, आदित्यराज राजेंद्र गगलानी, प्रशांत ठाकुरदास राठी, एड. अशोक तुलसीदास राठी, गोपाल तुलसीदास राठी, देवदत्त रामनारायण शर्मा, राजेश ब्रह्मानंद अग्रवाल.
साधारण श्रेणी से- प्रशांत ठाकुरदास राठी, देवदत्त रामनारायण शर्मा, ओमप्रकाश रामरतन नावंदर, संजय कुमार अशोककुमार ककरानिया.
उपरोक्त लोगों ने विविध क्षेत्र में नामांकन दाखिल किए थे. उनमें से अनेक ने विड्रॉल कर लिए. जिससे चुनाव लगभग निर्विरोध हो गया है.
* नए अध्यक्ष का अल्प परिचय
शहर की अग्रणी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ओमप्रकाश लढ्ढा को बधाई का तांता शनिवार शाम से ही आरंभ हो गया. लढ्ढा ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि, संस्था बहुत बढिया कार्य कर रही है. विस्तार व विकास की योजनाओं को निश्चित ही सभी को साथ लेकर सहयोग से आगे बढाया जाएगा. संस्था की स्थापना का 50वां अर्थात स्वर्ण जयंती महोत्सव चल रहा है. उसमें भी नए आयाम, नए कार्यक्रम रहेंगे. लढ्ढा ने बार-बार एक बात अवश्य कही कि सभी को साथ और सहयोग लेकर कार्य किया जाएगा. पेशे से जिनिंग फैक्ट्री के संचालक रहे ओमप्रकाश लढ्ढा संयुक्त परिवार के सदस्य है. उनकी पत्नी का नाम शशि लढ्ढा और तीन पुत्र आनंद, हर्ष तथा विभोर हैं. आनंद आईटीसी में कार्यरत थे. जबकि विभोर रायपुर में दवा कंपनी के सी एण्ड एफ हैं. हर्ष परिवार के बिजनेस को आगे बढा रहे हैं. ओमप्रकाश लढ्ढा मितभाषी माने जाते हैं. माहेश्वरी समाज सहित विविध सामाजिक संस्थाओं और आयोजनों में उनका अग्रणी योगदान रहा है.