अमरावतीमुख्य समाचार

नई उपायुक्त ज्वाईंट होते ही 15 दिनों की छूट्टी पर

आज विभिन्न विभागों का निरिक्षण दौरा किया

* 15 दिनों बाद संभालेंगी कामकाज
अमरावती/दि.27– अमरावती महानगरपालिका में नये उपायुक्त की नियुक्ति शासनस्तर पर की गई है. जिसके तहत अमरावती मनपा में उपायुक्त पद पर पल्लवी सिरसाठ को बतौर प्रमोशन नियुक्ति मिली है. आज बुधवार को नई उपायुक्त ने मनपा में पहुंचकर विभिन्न विभागों का दौरा किया. आयुक्त से भेंट कर उन्होंने 15 दिनों बाद कामकाज संभालने की सुचना दी है. जिससे नई उपायुक्त ज्वाईंट होने तक उपायुक्त सामान्य का प्रभार डॉ. सिमा नैताम के पास ही रहेगा.
महानगरपालिका में अधिकारियों की कमी के चलते कामकाज में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. जिससे एक ही अधिकारी पर कई प्रभार देने की नौबत प्रशासन पर आती है. जिससे मनपा के रिक्त पदों पर अधिकारियों की नियुक्तियां जरुरी है. लेकिन अधिकांश अधिकारी अमरावती महानगरपालिका में आने इच्छूक ही नहीं रहते. जिससे पल्लवी सिरसाठ भी अमरावती मनपा में काम करने इच्छूक नहीं रहने की चर्चा मनपा गलियारे में थी. लेकिन आज उस चर्चा पर विराम लग गया और नई उपायुक्त मनपा में पहुंच गई.

Back to top button