अमरावतीमहाराष्ट्र
15 को स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में ‘रक्तदान शिविर’
अमरावती/ दि.13-15 दिसंबर को स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से व्यंकटेश लॉन के समीप शिलांगण रोड यहां किया गया है. स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में यह 38 वां रक्तदान शिविर हैं. जिसका उद्घाटन रष्ट्रवादी कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय खोडके के हस्ते किया जायेगा.
इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को विधायक सुलभा खोडके के हस्ते सिलाई मशीन दी जायेगी. रक्तदान शिविर में प्रमुख अतिथि के तौर पर सुप्रसिध्द अस्थि रोग तज्ञ डॉ. प्रसन्न राठी उपस्थित रहेंगे. रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में सहभाग लेने का आग्रह आयोजकों द्बारा किया गया है