अमरावतीमहाराष्ट्र

16 को शहर में ‘गद्दार’ का मंचन

अ.भा. मराठी नाट्य परिषद

* झाडीपट्टी रंगभूमि नाट्य महोत्सव
अमरावती/दि.14– अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के 100 वें सम्मेलन उपलक्ष्य झाडीपट्टी रंगभूमि नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत अमरावती में प्रसिद्ध कृति ‘गद्दार’ का प्रयोग 16 अक्तूबर को शाम 6 बजे सांस्कृतिक भवन में होगा. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में विलास इंगोले, एड. चंद्रशेखर डोरले, एड. मिलिंद जोशी, इंजी. मिलिंद कहाले ने दी. उन्होंने बताया कि, नाटक के निर्देशक प्रसिद्ध रंगकर्मी नरेश गडेकर और लेखक आनंद भिमटे है. नाट्य प्रस्तुति का रंग प्रेमियों से लाभ लेने का आवाहन भी उपरोक्त पदाधिकारियों ने किया.
उल्लेखनीय है कि, मराठी रंगभूमि के जतन और उन्मयन हेतु झाडीपट्टी रंगभूमि भी योगदान कर रही है. 100 वां नाट्य सम्मेलन हो रहा है. कलाकृति का आस्वाद लेने का अनुरोध अमरावती शाखा के अध्यक्ष चंद्रशेखर डोरले और नियामक मंडल सदस्य एड. प्रशांत देशपांडे ने किया.
* यह है अभिनेता व कलाकार
‘गद्दार’ में मुख्य रुप से प्रसिद्ध अभिनेत्री आसावरी तिडके, देवेंद्र दोडके, देवेंद्र लुटे, नरेश गडेकर, बाल कलाकार गंधर्व गडेकर, अरविंद झाडे, शुभम मसराम, रत्नदीप रंगारी, अमोल देऊलवार, करिश्मा मेश्राम, सुनयना खोब्रागडे की भूमिकाएं है. प्रकाश संयोजन नरेश भोयर, नेपथ्य प्रमोद ढोंगे, प्रबंधन प्रफुल फुकटे, संगीत राकेश राऊत, ज्ञानेश्वर बोटंकावार, राकेश राऊत और निर्माता नित्यानंद बुद्धे पाटिल है.

Related Articles

Back to top button