अमरावती

22 को शहर में समरसता यज्ञ

सभी जाति, बिरादरी व पंथ के 108 दम्पति रहेंगे यजमान

विश्व हिंदु परिषद व गायत्री परिवार का आयोजन
पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/ दि.20 – विश्व हिंदु परिषद के सामाजिक समरसता विभाग व्दारा गायत्री परिवार के सहयोग से आगामी 22 जनवरी को सुबह 8.30 से 12 बजे तक स्थानीय गडगडेश्वर महादेव मंदिर में समरसता यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी जाति, बिरादरी तथा पंथ व समुदाय के लोग शामिल हो सकते है. साथ ही इस यज्ञ में 108 दम्पतियों को यजमान बनने का सुअवसर भी प्राप्त होगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारियों व्दारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया है कि, 22 जनवरी को आयोजित समरसता यज्ञ में अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज व्दारा उपस्थित रहकर अपने आशीर्वचन प्रदान किये जायेंगे. साथ ही इस आयोजन में प्रमुख वक्ता के तौर पर विश्व हिंदु परिषद के महाराष्ट्र व गोवा क्षेत्रीय धर्मप्रसार प्रमुख अजय निलदावार उपस्थित रहेंगे. इस यज्ञ में सहभाग लेने हेतु इच्छूक दम्पतियों व्दारा 21 जनवरी की सुबह 12 बजे तक अपने नाम दर्ज कराये जा सकते है. उक्त आशय की जानकारी के साथ ही विश्व हिंदु परिषद ने अमरावती शहरवासियों से इस समरसता यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.
इस पत्रवार्ता विश्व हिंदु परिषद के अमरावती विभाग मंत्री बंटी पारवानी, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राजीव देशमुख, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, बजरंग दल के महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल तथा मातृशक्ति प्रमुख मीना शर्मा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button