अमरावती

२३ को सिंधी समाज के बटुकों को सामूहिक जनेऊ संस्कार

झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन

अमरावती/दि.१५-सिंधी समाज का पवित्र त्योळार चेंट्रीचंड्र गुढीपाडवा तथा नववर्ष के शुभपर्व पर आगामी २३ मार्च की शाम ६ बजे झूलेलाल जयंती उत्सव और सिंधी समाज के बटुकों का सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया है. शहर के बजाज धर्मशाला रामपुरी-कृष्णानगर में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सिंधी सोशल ब्यूरो द्वारा सिंधी युवक-युवती परिचय सम्मेलन, २४ युगलों को सामूहिक विवाह, सामूहिक बालगोपालों का मुंडन संस्कार, सामूहिक होली मिलन उत्सव आदि सामाजिक कार्यक्रमों की परंपरा १९ वर्षों से कायम है. इसी श्रृंखला में झूलेलाल जयंती उत्सव और सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस भव्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए जनेऊ संस्कार विधि में सहभागी होने के इच्छुकों के आवेदन स्वीकारे जा रहे है. सिंधी सोशल ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ.गिरधारीलाल बजाज ने बताया कि, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रामपुरी-कृष्णानगर परिसर, नानकनगर, म्हाडा कॉलनी, सिद्धी विनायक कॉलनी, सहकार नगर, पत्रकार कॉलनी तथा आसपास के जिले से आनेवाले सिंधी समाज के बटुकों का सामूहिक जनेऊ संस्कार विधिविधान से किया जाएगा. जनेऊ संस्कार में सहभागी होने इच्छुक समाजबंध्ाुओं ने अपने आवेदन स्थानीय सिंधी हिंदी हाईस्कूल में प्रस्तुत करें. प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस सामूहिक कार्यक्रम में अमरावती सहित बाहरगांव के भी सिंधी समाजबंध्ाुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. इसलिए विगत १९ वर्षों से चेंट्रीचंड्र के शुभमुहूर्त पर सिंधी समाज के बटुकों का सामूहिक रूप से जनेऊ संस्कार कार्यक्रम संपन्न हो रहा है. चेट्रचंड्र उत्सव प्रतिवर्ष की गुढीपाडवा के दिन आयोजित किया जाता था, किंतु इस वर्ष तिथि के अनुसार यह त्योहार गुढीपाडवा के दूसरे दिन यानी गुरुवार २३ मार्च को आयोजित किया है.कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिंधी समाज के आराध्य साई झूलेलाल की प्रतिमा का विधिवत पूजन कर साई झूलेलाल का जन्मदिवस उत्साह से मनाने का प्रयोजन है. इसके पश्चात शाम ६ बजे जनेऊ संस्कार विधि संपन्न होगी. सहभागी होने वाले बटुक व उनके परिजनों ने शाम ५ बजे के अंदर बजाज धर्मशाला में पहुंचना आवश्यक है. सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम व उत्सव कार्यक्रम में सभी समाजबंध्ाुओं ने बड़ी संख्या में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ.गिरधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरसवानी, उपाध्यक्ष मिलनमल जैस्वानी, कोषाध्यक्ष रमेशलाल छबलानी समेत पदाधिकारियों ने किया है.

सहभागी बटुकों को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार
जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में सहभागी होने वाले प्रत्येक बटुक के परिजनों की सुविधा हेतु बटुकों को डे्रस, जोडा, बनियन, मोजे, अंगुठी, हार, दुपट्टा, रुमाल व अन्य सामग्री तथा प्रसाद की व्यवस्था सिंधी ब्यूरो की ओर से की गई है. कार्यक्रम में सहभागी बटुकों को प्रोत्साहन पुरस्कार ब्यूरो द्वारा प्रदान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button