अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘थर्टी फर्स्ट’ को शहर के चप्पे-चप्पे पर रहेगा तगडा पुलिस बंदोबस्त

खुद सीपी रेड्डी रहेंगे ‘ऑन रोड’, तीनों डीसीपी व पांचों एसीपी की भी रहेगी ‘ग्राउंड ड्यूटी’

* 80 पुलिस अधिकारियों व 800 पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती
* जगह-जगह फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी व नाकाबंदी करते हुए चलाया जाएगा ड्रंकन ड्राइव अभियान
* बाइक स्टंटींग करने वालों पर रहेगी पुलिस की कडी नजर, तीनों उडानपुल रखे जाएंगे बंद
अमरावती/दि.27 – आगामी 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संख्या पर शहर में मनाये जाने वाले ‘थर्टी फर्स्ट’ के जश्न के दौरान कही कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस द्वारा 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की सुबह तक पूरे शहर में तगडा बंदोबस्त तैनात किया जाएगा. जिसके तहत खुद शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ऑन रोड रहेंगे तथा उनकी अगुवाई में शहर पुलिस के तीनों पुलिस उपायुक्त व पांचों सहायक पुलिस आयुक्त सहित 80 पुलिस अधिकारियों व 800 पुलिस कर्मचारियों को बंदोबस्त में तैनात किया जाएगा. इसके तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगाने के साथ ही शहर के एंट्री प्वॉईंट पर नाकाबंदी की जाएगी और रात के वक्त वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की जांच पडताल की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, नववर्ष का स्वागत करने हेतु 31 दिसंबर की शाम से शुरु होने वाली ‘न्यू ईयर ईव’ की पार्टी में जमकर शराब पीने-पिलाने का दौर चलता है और कई लोग शराब पीकर सडकों पर जोश दिखाते हुए तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाकर होहल्ला करते है. जिसकी वजह से हादसे घटित होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में इस तरह की स्थितियों से निपटने तथा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिहाज से शहर पुलिस द्वारा 31 दिसंबर की शाम से ही शहर में चहूंओर तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया जाएगा. जिसके तहत अकोला टी प्वॉईंट, यवतमाल टी प्वॉईंट, नई बस्ती व जुनी बस्ती बडनेरा, गोपाल नगर टी प्वॉईंट, नवाथे, राजापेठ, राजकमल, चित्रा चौक, पंचवटी चौक, पठान चौक, इतवारा बाजार, वेलकम प्वॉईंट, कठोरा नाका, रहाटगांव, नांदगांव पेठ व पुराना बायपास रोड जैसे कई स्थानों पर शहर पुलिस की फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगाने के साथ-साथ जगह-जगह नाकाबंदी भी की जाएगी और रात के वक्त वहां से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति के शराब पिये हुए रहने का संदेह होने पर उसकी ‘ब्रिथ एनेलाइजर’ के जरिए जांच की जाएगी. साथ ही संबंधित व्यक्ति के नशे में धूत रहने की पुष्टि होने पर उसे हिरासत में लेकर लॉकअप में डाला जाएगा.
इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात सडकों पर बाइक स्टंटींग करने वाले तथा हुडदंग व होहल्ला करने वाले युवकों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए शहर यातायात पुलिस के अधिकारीव कर्मचारी पूरी रात पेट्रोलिंग पर रहेंगे. साथ ही इस दौरान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी सहित तीनों डीसीपी व पांचों एसीपी द्वारा रातभर शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगाये गये पुलिस बंदोबस्त का जायजा लिया जाता रहेगा, ताकि गुजरते वर्ष की विदाई और नये वर्ष का स्वागत बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.

 

Back to top button