४ को स्व.माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा

अमरावती / दि.२६ – स्व.माणिकराव घवले स्मृति प्रतिष्ठान और श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व.माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा बुधवार ४ जनवरी को आयोजित की है. ‘राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण प्रसारमाध्यम की स्वतंत्रता खतरे में’ इस विषय पर स्पर्धा ली जा रही है. श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में डॉ.पंजाबराव देशमुख सभागृह में स्पर्धा संपन्न होगी. स्पर्धा का उद्घाटन सुबह १०.३० बजे शुरु होगी. स्पर्धा के विजेता टीम को स्व.माणिकराव घवले स्मृति ट्राफी प्रदान की जाएगी. स्पर्धा के लिए दिए गए विषय के अनुकूल और प्रतिकूल पक्ष से विचार रखने वाले दो स्पर्धकों की टीम स्पर्धा के लिए पात्र होगी. स्पर्धा के माध्यम से महाविद्यालयीन युवाओं को इस विषय पर अपने विचार रखने का मौका प्राप्त होगा. यह स्पर्धा निशुल्क है. ज्यादा से ज्यादा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने स्पर्धा में हिस्सा लेने का आह्वान प्राचार्य डॉ.रामेश्वर भिसे, संयोजक प्रफुल्ल घवले व आयोजकों द्वारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए डॉ.शीतल तायडे ९८२२५२७८०८, मयूर चौधरी ७७९८०६०५००, गौरव इंगले ९४०३३८७७५२, रत्नाकर शिरसाट ८८५७९११०३६ से संपर्क कर सकते है.