अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

6 को प्रा. उदयन शर्मा का भव्य नागरी सत्कार

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

* शिक्षाविद के साथ ही वामपंथी नेता है उदयन शर्मा
अमरावती /दि.3- शिक्षा क्षेत्र के साथ ही आम जनता के हितों के मुद्दों को उठाते हुए राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले वरिष्ठ वामपंथी नेता प्रा. उदयन शर्मा के कामों का सम्मान करने हेतु आगामी रविवार 6 अक्तूबर को कॉमरेड प्रा. उदयन शर्मा का अमरावती शहर में भव्य नागरी सत्कार किया जाएगा. इस आशय की जानकारी नागरी सत्कारा समारोह आयोजन समिति द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में नागरी सत्कार समारोह समिति के स्वागताध्यक्ष प्रा. बी. आर. वाघमारे तथा दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल ने बताया कि, यह सत्कार समारोह आगामी 6 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे महिला महाविद्यालय परिसर स्थित जोशी हॉल में आयोजित किया जा रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व उपसभापति शरद तसरे की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इस समारोह में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य तथा किसान सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ. अशोक ढवले, अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, भाकपा की केंद्रीय कॉउंसिल के सदस्य कॉ. तुकाराम भस्मे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. इन सभी गणमान्यों की उपस्थिति के बीच वरिष्ठ शिक्षाविद एवं वामपंथी नेता कॉ. प्रा. उदयन शर्मा का भव्य नागरी सत्कार किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में बताया गया है कि, इस आयोजन हेतु अमरावती विद्यापीठ के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रा. बी. आर. वाघमारे का स्वागताध्यक्ष के तौर पर चयन करने के साथ ही उनकी अध्यक्षता के तहत प्रा. उदयन शर्मा नागरी सत्कार समारोह आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसमें पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, शिवसेना उबाठा के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सुर्यवंशी, जिला प्रमुख सुनील सराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, शरद पवार गुट वाली राकांपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप राउत, शहराध्यक्ष प्रा. हेमंत देशुमुख एवं एड. धनंजय तोटे, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, प्रतिदिन अखबार के संपादक नानक आहूजा, जनमाध्यम के संपादक प्रदीप देशपांडे, मतदार के संपादक दिलीप एडतकर, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, सिटी न्यूज के संपादक डॉ. चंदू सोजतिया, मंगल प्रहर के संपादक अरुण तिवारी, नवभारत के जिला प्रतिनिधि जीतेंद्र दोशी, देशोन्नति के जिला प्रतिनिधि अमोल इंगले, दिव्य मराठी के उपसंपादक रवींद्र लाखोडे, मुस्लिम लीग के इमरान अशरफी, हम भारत के लोग के मेराज पठान, मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति पापे ठाकुर, प्रा. डॉ. किशोर फुले, नूटा संगठन के नेता प्रा. प्रवीण रघुवंशी, अध्यक्ष प्रा. महेंंद्र मेटे, प्राचार्य सुभाष गवई, प्रा. मोहता, प्रा. एन. आर. राठी, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के नेता कॉ. पी. बी. उके, कार्याध्यक्ष कॉ. बी. एस. पवार, संयोजक कॉ. सुभाष पांडे व कॉ. चंदू बानुबाकोडे, भाकपा के जिला सचिव कॉ. सुनील मेटकर, माकपा के जिला सचिव कॉ. रमेश सोनूले, आयटक नेता कॉ. कोठारी, सीटू के जिला सचिव कॉ. सुनील देशमुख सहित महाविकास आघाडी के घटक दलों एवं जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल से संलग्नित कामगार संगठनों के पदाधिकारियों व शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का समावेश किया गया है.
इस पत्रवार्ता में प्रा. बी. आर. वानखडे व संपादक अनिल अग्रवाल के साथ ही पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, सिटी न्यूज के संपादक चंदू सोजतिया, मुस्लिम लीग के इमरान अशरफी तथा आयोजन समिति के संयोजक कॉ. सुभाष पांडे आदि उपस्थित थे.

* कौन है प्रा. उदयन शर्मा?
मूलत: उत्तर प्रदेश से वास्ता रखने वाले प्रा. उदयन शर्मा स्थानीय केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में हिंदी भाषा व साहित्य विषय के प्राध्यापक रहे. वर्ष 1970 में प्राध्यापक पद पर नियुक्त हुए प्रा. उदयन शर्मा वर्ष 2003 में सेवा निवृत्त हुए. अपने जीवन में प्रा. उदयन शर्मा ने अपनी नौकरी को संभालने के साथ ही किसानों, खेतीहर मजदूरों, औद्योगिक मजदूरों व कर्मचारियों के जीवन में बदलाव लाने के साथ ही उनके जीवनस्तर को उंचा उठाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्य किये. वामपंथी विचारधारा के प्रति समर्पित रहने वाले प्रा. उदयन शर्मा ने हमेशा ही समाज के सर्वहारा वर्ग के उत्थान व विकास हेतु कार्य किया. जिसके चलते बतौर प्राध्यापक अपने विद्यार्थियों के बीच लोकप्रीय रहने के साथ-साथ प्रा. उदयन शर्मा की समाज के सभी वर्गों में अच्छी खासी पैठ रही तथा उनके नेतृत्व में किये गये कई आंदोलन भी बेहद सफल रहे. ऐसे में प्रा. उदयन शर्मा द्वारा अब तक किये गये जनहितकारी कामों को देखते हुए अमरावती शहर से वास्ता रखने वाले समाज के विभिन्न घटकों में उनका भव्य नागरी सत्कार करने का निर्णय लिया है. इस हेतु आगामी 6 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे श्याम चौक के पास स्थित जोशी हॉल में भव्य नागरी सत्कार समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें समाज के विभिन्न वर्गो से वास्ता रखने वाले गणमान्यों द्वारा कॉ. प्रा. उदयन शर्मा का नागरी सत्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button