अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

7 को संभागीय आयुक्तालय पर भेडपालों का ‘वाडा आंदोलन’

पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने पत्रवार्ता में दी आंदोलन की जानकारी

अमरावती /दि.30- आगामी 7 जनवरी को अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों एवं समस्याओं को लेकर भेडपालों द्वारा स्थानीय संभागीय राजस्व आयुक्तालय पर ‘वाडा आंदोलन’ किया जाएगा और भेडपालों के इस आंदोलन में प्रहार जनशक्ति पार्टी भी पूरी तरह से सहभागी रहेगी. इस आशय की जानकारी दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू द्वारा दी गई.
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सभागार में बुलाई गई पत्रवार्ता में इस आंदोलन को लेकर जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने बताया कि, भेडपालों को अपनी भेड-बकरियों को चराने हेतु चराई क्षेत्र उपलब्ध कराने, भारतीय वन अधिनियम 1927 अंतर्गत भेड-बकरियों की चराई पर प्रतिबंध लगाये गये वनचराई अधिकार को खोलने, बाहरी राज्य से आये कायम स्थलांतरीत पशुओं को महाराष्ट्र में चराई बंदी लागू करने, वनविभाग द्वारा भेडपालों पर किये जा रहे अन्याय को रोकते हुए भेडपालों पर दर्ज किये गये झूठे मामले पीछे लेने, महाराष्ट्र में रहने वाले भेडपालों की भेड-बकरियों के लिए मोबाइल हॉस्पिटल तैयार कर प्रत्येक तीन माह में भेड-बकरियों की स्वास्थ्य जांच करने, महाराष्ट्र के भेडपालों की भेड-बकरियों की नि:शुल्क पशु गणना करते हुए एक रुपए में बीमा कवच उपब्लध कराने व भेड-बकरियों की आकस्मिक मौत होने पर नुकसान भरपाई देने, भेडपालों को घरकुल उपलब्ध कराते हुए स्थायी निवास देने, अंतरराज्यिक सीमा पर रहने वाले पशु संवर्धन विभाग के चेक पोस्ट पर विगत दो वर्ष के दौरान हुई कार्रवाईयों की वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट देने तथा भेडपालों के बच्चों हेतु छात्रावास की निर्मिति करने और बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांगें विगत लंबे समय से प्रलंबित पडी है. जिन्हें लेकर बार-बार निवेदन देने के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे. ऐसे में सरकारी अनास्था से तंग आकर भेडपालों ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर आगामी 7 जनवरी को संभागीय राजस्व आयुक्तालयों के समक्ष वाडा आंदोलन करने का निर्णय लिया है और प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा इस आंदोलन को अपना सक्रिय समर्थन देना घोषित किया गया है. जिसके चलते 7 जनवरी को होने वाले आंदोलन मेें भेडपालों के साथ-साथ प्रहार जनशक्ति पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे.

* जिला बैंक के कामकाज में नियमित हो रहा सुधार
इस पत्रवार्ता में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहने वाले पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, उनके नेतृत्व में जिला बैंक की दिनोंदिन उत्तरोत्तर प्रगती हो रही है. जिसका फायदा जिला बैंक के खाता धारक किसानों को हो रहा है. साथ ही खाताधारक किसान को सरकार की ओर से घोषित सभी योजनाओं व सहूलियतों का लाभ देने का काम बडी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जा रहा है. साथ ही साथ सरकार से किसान कर्जमाफी के बारे में भी लगातार बात की जा रही है. क्योंकि किसान कर्जमाफी को लेकर कोई नीति स्पष्ट नहीं रहने के चलते किसानों से कर्ज वसूली करने का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

Back to top button