9 को ‘एक प्यार का नगमा है…’ का आयोजन
सारेगामा व गॉट टैलेंट की विजेता ईशिता विश्वकर्मा लेंगी हिस्सा
* गीतकार व गायक सरल रोशन भी आएंगे अमरावती
* संगीत साधना कराओके क्लब व अमरावती शहर पुलिस का आयोजन
* नेत्रदान, अवयवदान व देहदान जनजागृति हेतु कार्यक्रम आयोजित
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.4 – स्थानीय संगीत साधना कराओके क्लब एवं अमरावती शहर पुलिस द्बारा आगामी 9 जुलाई को शाम 6 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में ‘एक प्यार का नगमा है…’ शीर्षक तले म्यूूजिक लाइव कंसर्ट का आयोजन किया जा रहा है. नेत्रदान, अवयवदान व देहदान हेतु जनजागृति करने के लिए आयोजित किए जा रहे इस संगीतमय कार्यक्रम में सारेगामापा की विजेता तथा इंडियाज गॉट टैलेंट की रनरअप रह चुकी ख्यातनाम गायिका ईशिता विश्वकर्मा तथा गीतकार व गायक सरल रोशन (मुंबई) भी हिस्सा लेंगे. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रकाश तनवानी द्बारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया है कि, नेत्रदान, अवयवदान व देहदान के लिए आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक ड्रिम्स इंफ्रा के संचालक नरेंद्र भारानी व परिवार है. इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि जिले की सांसद नवनीत राणा, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, अमरावती रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. जयंत नाईकनवरे, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, एसआरपीएफ के कमांडेंट कलासागर तथा कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक निशा व नरेंद्र भाराणी तथा सहप्रायोजक अंजलि व मंगेश चौधरी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में ख्यातनाम गायिका ईशिता विश्वकर्मा व गायक सरल रोशन के साथ ही शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व डॉ. सागर पाटिल तथा जिला ग्रामीण पुलिस विभाग के अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव सहित संगीत साधना कराओके क्लब की ओर से 10 गायक-गायिकाओं द्बारा एक से बढकर एक सुमधुर गीत प्रस्तूत करेंगे. जिनमें डॉ. वामन जवंजाल, डॉ. नयना दापुरकर, मनीष सहारे, मंजूषा साबले, कन्हैया बगडाई, मोनिका वाकडे, नंदकिशोर वानखडे, अलका वाकडे, उद्धव डुकरे व मिनल हिवराले का समावेश रहेगा. इन सभी गायकों को मेलोडी मेकर्स बैंड के रामेश्वर काले व उनकी टीम द्बारा संगीत की साथ संगत दी जाएगी एवं कमलेश बिजोरे द्बारा साउंड व लाइट का जिम्मा संभाला जाएगा. इस संगीतमय शाम का संचालन ख्यातनाम मंच संचालक मनोज ठक्कर द्बारा अपनी प्रभावशाली निवेदनशैली में किया जाएगा. इसके अलावा इस कार्यक्रम में टीम झेनिथ की ओर से शानदार नृत्य की प्रस्तूती होगी. साथ ही संगीत साधना कराओके क्लब की सदस्या मोनिका वाकडे द्बारा शानदार व सुंदर लावणी प्रस्तूत की जाएगी.
इस पत्रकार परिषद में आयोजन की कोर कमिटी के परेश शाह, राजेश मूंधडा, सुरेश वासानी, रवि भोजवानी, संतोष नैस्वानी, चिराग ठक्कर व कार्तिक गुप्ता आदि उपस्थित थे.
* नेत्रदान का कराया जाएगा संकल्प
इस आयोजन के दौरान हरिना नेत्रदान फाउंडेशन को स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन की ओर से 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा. साथ ही शहर पुलिस विभाग के 600 अधिकारी व कर्मचारी हरिना नेत्रदान समिति के साथ जुडकर नेत्रदान का संकल्प लेते हुए संकल्प पत्र भरेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित संगीत प्रेमियों को भी मरणोपरांत नेत्रदान, अवयवदान व देहदान का महत्व बताते हुए उन्हें यह संकल्प पत्र भरकर देने हेतु प्रेरित किया जाएगा.
* देहदाता व अवयवदाता परिवारों का होगा सत्कार
हरिना फाउंडेशन द्बारा किए जाते प्रयासों के चलते अपने दिवंगत परिजनों का मरणोपरांत अवयवदान एवं देहदान करने का निर्णय लेने वाले सदाशयी परिवारों का इस कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्बारा सत्कार किया जाएगा. जिसके तहत एक देहदाता परिवार तथा एक अवयवदाता परिवार का गणमान्यों के हाथों सत्कार करने के साथ ही उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी.
* सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश
इस कार्यक्रम में सभी के लिए प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क व खुला है. साथ ही इस कार्यक्रम हेतु सांस्कृतिक भवन में पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा. आयोजन को मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए आयोजकों द्बारा प्रवेशिकाएं जारी की जा रही है. ताकि ऐन समय पर कोई अव्यवस्था न हो, इन प्रवेशिकाओं को प्राप्त करने हेतु राजापेठ पुलिस थाना के पीछे मनपा मार्केट स्थित संगीत साधना कराओके क्लब से संपर्क साधा जा सकता है.