अमरावतीमहाराष्ट्र

अक्षय तृतीया पर 25 बटुकों का जनेऊ संस्कार

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अमरावती का उपक्रम

अमरावती/दि. 2– स्थानीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा और डॉ अश्विन वाजपेई और सौ अर्चना तिवारी के अध्यक्षता में सराहनीय उपक्रम कार्यान्वित किया गया है. जिसमें शादी जैसा खर्च आने वाला जनेऊ (उपनयन) संस्कार गत कई वर्ष से अक्षय तृतीया पर किया जा रहा है. 30 अप्रैल को 25 बटुको का जनेऊ संस्कार श्री दत्त मंदिर संस्थान कुंभारवाडा अमरावती में विधिवत करवाया गया है. इसके लिए कई पंडितों के समृह ने यह संस्कार करवाया है सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह उपनयन संस्कार चलता रहा. इसमें जिन 25 बच्चों का यह संस्कार करवाया गया है
उनमें अभय सुभाष दुबे, वंश महेंद्र तिवारी , वीर महेंद्र तिवारी, अभय दुबेअर्चित संदीप दुबे ( अकोला ), अक्षत संदीप दुबे ( अकोला ), कार्तिक प्रदीपप्रसाद चौबे (गर्ग) ( मूर्तिजापुर ),अनंत कन्हैयालाल दुबे ( बडनेरा ), प्रेम कन्हैयालाल दुबे ( बडनेरा), शौर्य आशिष मिश्रा ( पुसद ), आकाश अशोक मिश्रा ( मोर्शी ), प्रथमेश श्याम पाठक, आर्यन अमोल मिश्रा (पुसद), सौम्य उमेश तिवारी ( बोरी ), एकांश योगेश तिवारी, गोविंद अजय तिवारी , चिराग अजय तिवारी, रोहित ललितप्रसाद उपाध्याय ( मूर्तिजापुर ), यश दीपक पुरोहित ( मोर्शी ),राज प्रफुल्ल बाजपेयी,यश प्रफुल्ल बाजपेयी , श्लोक अजय तिवारी (श्याम मिश्रा), अविनाश चौबे ( बडनेरा ), करण चौबे ( बडनेरा ), प्रियांश अमोल पाठक (अकोला ) का समावेश रहा. उपनयन संस्कार के लिए सुबह 5 बजे ही आयोजक ब्राह्मण महिला मंडल की पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियां शुरू की थी. इस जनेऊ संस्कार के बाद बटुक और बाहरगांव से इनके साथ आए पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदार आदि की भोजन व्यवस्था भी की गई थी. यह पूरा समारोह 11 घंटे तक चलता रहा. उपाध्यक्ष श्रीमती लीना तिवारी ,प्रधानसचिव श्रीमती नंदिता मिश्रा, सहसचिव श्रीमती दीपा बाजपेयी, कोषाध्यक्ष छाया शुक्ला ,झठज नीता अमर तिवारी,मिडिया प्रमुख भावना तिवारी, रीना संजय मिश्रा ,, ममता दुबे ,श्रीमती सुलोचना पाठक ,श्रीमती श्रद्धा महेश दुबे, संचिता दुबे, मीना तिवारी , किरण दुबे , कीर्ति शुक्ला, लता दिक्षित ,श्रीमती रेखा शुक्ला, कीर्ति शुक्ला, प्रिता शुक्ला, प्रिया तिवारी,, कल्पना तिवारी , भावना मिश्रा , माया तिवारी, रेखा तिवारी, नीता तिवारी आदि का योगदान रहा.

Back to top button