अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

१५ अगस्त को सुबह ७ से ११ तक ध्वजारोहण के लिए जनता कफ्र्यू में ढील

जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ -इस समय अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रत्येक शनिवार व रविवार को लॉकडाउन एवं जनता कफ्र्यू का पालन करवाया जा रहा है. जिसके चलते तमाम नागरी व व्यापारिक गतिविधियां दो दिनों तक पूरी तरह से बंद रहती है, लेकिन आगामी शनिवार को १५ अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस जैसा राष्ट्रीय पर्व पड रहा है. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उपज रहा है कि, आखिर आजादी दिवस पर उन्हें जनता कफ्र्यू से आजादी मिलेगी अथवा नहीं और वे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देश की आजादी का जश्न मना पायेंगे अथवा नहीं. इस विषय को लेकर दैनिक अमरावती मंडल ने जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिलाधीश शैलेश नवाल से जानकारी हेतु संपर्क किया तो जिलाधीश नवाल ने बताया कि, इस बार भी शुक्रवार की शाम ७ बजे से सोमवार की सुबह ७ बजे तक जनता कफ्र्यू लागू किया जायेगा और  शनिवार तथा रविवार को दो दिन का लॉकडाउन रखा जायेगा,
लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान शनिवार को सुबह ७ बजे से ११.३० बजे तक जनता कफ्र्यू में ध्वजारोहण जैसे आयोजनों के लिए ढील दी जायेगी, ताकि लोगबाग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी दे सके और स्वाधीनता दिवस का जश्न मना सके. जिलाधीश नवाल ने यह भी कहा कि, इस दौरान सभी को कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों की ओर पूरा ध्यान देना होगा और मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन भी करना होगा.  जिलाधीश नवाल के मुताबिक स्वाधीनता दिवस पर वैसे भी सभी व्यापारिक संस्थानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखने का नियम है, जो इस बार भी शनिवार १५ अगस्त को पूरी तरह से बंद ही रहेंगे.  लेकिन शनिवार की सुबह ७ बजे से ११.३० बजे तक सभी को अपने-अपने परिसर, घर व कार्यालयों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित करने हेतु जनता कफ्र्यू में छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा आज अथवा कल में इस विषय को लेकर आदेश पत्र जारी कर दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button