अमरावती

16 अगस्त को अ.भा. संत नामदेव महाराज साहित्य परिषद का स्थापना दिवस

21 कर्तव्यदक्ष महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

अमरावती – 16/दि.10  अगस्त को अखिल भारतीय श्री संत नामदेव महाराज साहित्य परिषद का 8वां स्थापना दिवस हव्याप्र मंडल स्थित पुसतकर सभागृह में मनाया जाएगा. इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उल्लेखनी कार्य करने वाली 21 कर्तव्यदक्ष महिलाओं को संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हस्ते अमरावती स्त्रीशक्ति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. सुयोगा पानट करेंगी तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर अ. भा. मराठी साहित्य सम्मेलन पुणे के प्रा. डॉ. श्रीपाल सबनीस, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र भुयार मार्गदर्शन करेंगे. उसी प्रकार निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अपर्णा चौधरी (व्यवसायिक, नागपुर) के हस्ते प्रदान किया जाएगा.
सम्मान समारोह में नवनीत राणा (सांसद, अमरावती), किरण शरद (सुप्रसिद्ध टीवी स्टार), प्रा. डॉ. मोना चिमोटे (एचओडी, संगाबा विद्यापीठ), कमला भोंडे (सुरमणी), प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य (भारतीय महाविद्यालय), अनिता इंगोले (डायलिसेस, टेक्निशयन), अरुधंती देशमुख (मुख्याध्यापिका, श्री शिवाजी हाईस्कूल), छात्रा सृष्टि भारती (कक्षा 10वीं में 99.17 अंक), राजलता बागडी (पत्रकार), जमुना मालवीय (संत कवियत्री), निलीमा भोजने (साहित्यिक), अनिता कांडलकर (तृप्ति गृहउद्योग, बडनेरा), मालती गहुकर (मोझरी, संत विचार प्रसारक), सौ. राउत (मेस), ज्योत्स्ना शेटे (शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. स्वाति पडोले, डॉ. सविता मालवीय, डॉ. स्नेहा देशमुख (सभी वैद्यकीय व सामाजिक सेवा), सुनिता मसले (सामाजिक कार्यकर्ता), भाग्यश्री कोराटे (सामाजिक कार्यकर्ता) को सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जैन संगठन के सुरेश जैन, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, सीए चंद्रकांत कलोती, एड. नंदेश अंबाडकर, अरुणा भोंडे, चंद्रशेखर भोंदू, रामचंद्र कांडलकर, गुरुदेव सेवा संघ के सचिव राजाराम बोथे. आचार्य हरिभाउ वेरुलकर, भाजपा के मंगेश खोंडे, पूर्व जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, प्रसन्नकुमार लुनावत, एड. दिपक श्रीमाली, वनमाला सोनोने, दिनानाथ लोटे, संगीता बुरंगे, मनोज विष्णुरकर, शिवाजी मोहिते, सर्जेराव कडू, डॉ. सुभाष सावरकर, डॉ. सतीश तराल उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सभी समाज बंधूओं से उपस्थित रहने का आग्रह अध्यक्ष प्रा. डॉ. अजय बोंडे, उपाध्यक्षा प्रा. डॉ. कल्पना मेहरे, आयोजक शरद गवई ने किया.

Related Articles

Back to top button