अमरावतीमहाराष्ट्र

4 अगस्त को सर्वशाखीय तेली समाज मेघावी छात्रों का सत्कार

महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा व जिला तैलिक समिति का आयोजन

* पत्रकार परिषद में संजय हिंगासपुरे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.2– हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा व अमरावती जिला तैलिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में सर्वशाखीय तेली समाज के मेघावी छात्र- छात्राओं के सत्कार समारोह का आयोजन 4 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के दौरान जिला तैलिक समिति ऑक्सीजन पार्क के पास कांग्रेस नगर यहां किया गया है. इस अवसर पर एसएससी, एचएससी के तथा एमपीएससी, यूपीएसवी नीट, जी के मेघावी छात्र- छात्राओं का सत्कार किया जायेगा. इस आशय की जानकारी पत्रकार परिषद में महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा अमरावती विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने दी. पत्रकार परिषद संजय हिंगासुपरे ने बताया कि मेघावी छात्र-छात्राओं का सत्कार करने का उद्देश्य यह है कि छात्रों का मनोबल बढेगा ओर समाज में आदर्श निर्माण होगा. विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी सत्कार किया जायेगा.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र प्रांतीक तैलिक महासभा उपाध्यक्ष शंकरराव हिंगासपुरे करेंगे तथा उद्घाटन पूर्व सांसद रामदास तडस के व पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता के हस्ते किया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विजय ढोले, समाजसेवक कैलाश गिरोलकर, नीलिमा गुल्हाने, श्रीकृष्ण माहोरे, महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, जिला तैलिक समिति अध्यक्ष दिनेश बिजवे, इंजी. अरूण गुल्हाने, अमरावती महिला महाराष्ट्र राज्य प्रांतीक तैलिक महासभा अध्यक्षा अनिता तिखिले उपस्थित रहेगी. समारोह के पश्चात भोजन की भी व्यवस्था की गई है. सत्कार समारोह में सर्व शाखीय तेली समाज मेघावी छात्र-छात्राओं के माता- पिता बडी संख्या में उपस्थित रहे. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में संजय हिंगासपुरे ने दी है. इस अवसर पर दिनेश राव बिजवे, चंद्रशेखर जावले, अशोक मुडवाइक, अनिता तिखिले, प्रणीता शिरभाते, दीपक गिरोलकर, योगेश मावले, अविनाश जसवंत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button