अमरावती

एकता रैली की ओर से शिवजयंती निमित्त अभिवादन कार्यक्रम 19 को

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में जातीय सलोखा व राष्ट्रीय एकात्मता के लिए सुप्र्रसिध्द एकता रैली का आयोजन समिति तथा अभिजित बहुउद्देशीय सामाजिक विकास संस्था अमरावती की ओर से शुक्रवार, 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे मालटेकडी, शिवपुतला में अभिवादन समारोह साधारण तरीके से किया गया है. इस कार्यक्रम में केवल 20-25 लोग ही शामिल रहेंगे. शिवजयंती उत्साह से मनाते समय अभिवादन के लिए एकता रैली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 5 व्यक्ति ही कार्यक्रम स्थल पर एक बार जाकर अभिवादन करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति मास्क व सैनिटाईजर उपयोग करेंगे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे.
शिवटेकडी में आयोजन समिति के मुख्य संयोजक समाज भूषण राजूजी नन्नावरे के नेतृत्व में सुदर्शन जैन, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, प्रदीप जैन, डॉ. गोविंद कासट सलीमभाई मीरावाले, संजयकुमार पमनानी, अरूणकुमार आठवले, प्रा. डॉ. बी.टी. अंभोरे, प्रा.एच. बी. गजभिये, प्रा. विश्वजीत अंबादे, डॉ. मनीष गवई, डी.व्ही. रोकडे, एस.बी. दांडगे, डॉ. नितीन भागवत, एल.जे.वानखडे, पी.बी. इंगले, मोहन इंगले, बाबाराव माटे, लोगेश्वर रंगारी, प्रवीण खोब्रागडे, विजय पाटिल, प्रकाश खरूले, धनराज चक्रे, मिलिंद कांबले, प्रवीण वासनिक, टी.एफ.दहीवाडे, हर्षल बनसोड, राजेश फुले, एड. राजेश वैद्य, दिगंबर मेश्राम, एस.एन. डवरे, गुप्ताजी, भारत थूल, डेटाराम मनोजा, निरंजन गोसावी, अरूण बनारसे, प्रा.संगीता ताइ थुल, प्रभा आवारे, कल्पना विघे, नंदाताई राउत, शारदा ताई अंभोरे, अनंतकला फुले, सुनिता रामटेके, अर्चना मेश्राम, ज्योतीताई बाविस्कर, वैशाली गोंडाणे, जया ताई राउत आदि मान्यवर अभिवादन समारोह में शामिल होंगे, ऐसा प्रसिध्दी प्रमुख राजेश फुले ने सूचित किया है.

Related Articles

Back to top button