अमरावती

हव्याप्र मंडल की ओर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु मनपा को ध्वज प्रदान

अमरावती-/ दि. 9  श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सचिव माधुरी चेंडके की ओर से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम चलाने के अनुसार आज मंगलवार, 9 अगस्त को महानगरपालिका को ध्वज प्रदान किया गया. आज महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर व महानगरपालिका के उपस्थित सभी अधिकारी के समक्ष घर-घर तिरंगा अभियान की विधिवत शुरूआत की गई.
इस अवसर पर उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम, मुख्य  लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, नरेन्द्र वानखडे, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, नगरसचिव मदन तांबेकर, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, अधीक्षक संजय दार्वेकर, धनजंय शिंदे, भंडार मंगेश जाधव, कार्यशाला उप अभियंता लक्ष्मण पावडे, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, अभियंता दीपक खडेकार, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button