माधान/दि.30– श्री शिवाजी उद्यानिवद्या महाविद्यालय की छात्राओं ने खेती पूरक माधान मेें खेती पूरक तकनीकी ज्ञान व व्यवसाय यह दिन उत्साह से मनाया. इसमें किसानों को खेती पूरक तकनीकी ज्ञान बताया गया. फिर वह भूखंड हो या खेत के संबंध में हो. किसान अब केवल गेहूॅ और चावल की बुआई नहीं करता. पशुपालन, मत्स्यपालन, दुग्ध प्रक्रिया प्रकल्प ऐसे अनेक व्यवसाय है जिससे किसान अधिक आय कमाते है. खेत से संबंधित ऐसा एक काम जिसमें अधिक लाभ कमाकर शुरू कर सकते है. कृषि से संबंधित कामों में से एक यानी रेश्मी कीडा का संगोपन तथा मधुमख्खी का पालन आदि व्यवसाय में सहजता से अच्छे से अच्छा फायदा हो सकता है. इस विषय पर जानकारी दी. मृणाल भोजने, क्षितिजा कदम, श्रेया कडू, वैष्णवी खडसे, तेजस्विनी श्रीराव, प्रविना नागोत, वैष्णवी वहिले,चैताली बाठे, श्रेया खंडारे, शाश्वती दातीर, साक्षी भाके की ओर से खेत शाला आयोजित की गई.
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के मार्गदर्शन में चलाया गया. उद्यानविद्या विभाग प्रमुख डॉ. मीरा ठोके , प्रा. कल्पना पाटिल, प्रा. डॉ. नीरज निस्ताने, प्रा. कल्पना पाटिल, प्रा. हरीष फरकाडे, प्रा. जयश्री कडू, प्रा. निलेश फुटाणे का मार्गदर्शन रहा.